Unicommerce के IPO को शानदार रिस्पॉन्स, 168 गुना भरा, फर्स्टक्राई का पब्लिक इश्यू भी 12 गुना भरा

यूनिकॉमर्स ESolutions IPO सब्सक्रिप्शन के मामले में 2024 में दूसरे स्थान पर आ गया है. ऑनलाइन बेबी प्रोडक्ट्स (Baby products) बेचने वाली कंपनी फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के IPO कुछ ठंडा रिस्पॉन्स मिला है.

Unicommerce IPO: ई-कॉमर्स को एंड-टू-एंड मैनेजमेंट सर्विस, ब्रांड्स, रिटेलर्स, मार्केटप्लेस और लॉजिस्टिक्स कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी यूनीकॉमर्स को निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी का IPO अंतिम दिन 168.39 गुना भरकर बंद हुआ है. रिटेल की बात करें तो रिटेल 131.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है. ⁠NII 252.48 गुना और QIBs 138.75 गुना भरा है.

यूनीकॉमर्स IPO अपडेट

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 168.39 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 131.15 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 252.48 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 138.75 गुना

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस: जानिए IPO के बारे में सब कुछ

  • प्राइस बैंड - ₹102-108 प्रति शेयर

  • ऑफर फॉर सेल : 276.6 करोड़ रुपये

  • लॉट साइज: 108 शेयर्स

  • लिस्टिंग: BSE और NSE

FirstCry IPO: अब बात करते हैं गुरुवार को बंद हुए दूसरे IPO की. ऑनलाइन बेबी प्रोडक्ट्स (Baby products) बेचने वाली कंपनी फर्स्टक्राई की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के IPO कुछ ठंडा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी का IPO अंतिम दिन 12.22 गुना भरकर बंद हुआ है. रिटेल की बात करें तो रिटेल 2.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कर्मचारियों का हिस्सा 6.57 गुना, ⁠NII 4.68 गुना और QIBs 19.30 गुना भरा है.

ब्रेनबीज सॉल्यूशंस IPO अपडेट

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 12.22 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 2.31 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 4.68 गुना

  • एंप्लॉय रिजर्व्ड: 6.57 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 19.30 गुना

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

  1. कंपनी नया ब्रैंड "बेबीहग" का विस्तार करेगी, इसके लिए नए आधुनिक स्टोर खोलना और गोदाम बनाने पर निवेश.

  2. आधुनिक स्टोरों के लिए एक्सपेंडिचर ऑन लीज पर खर्च होगा.

  3. फर्स्टक्राई ब्रैंड और कंपनी के दूसरे घरेलू ब्रैंड्स के नए आधुनिक स्टोर खोलने के लिए इसकी सब्सिडियरी कंपनी, डिजिटल ऐज में निवेश.

  4. सब्सिडियरी कंपनी फर्स्टक्राई ट्रेडिंग के आधुनिक स्टोर खोलने और विदेश में विस्तार के लिए पैसा खर्च होगा.

  5. सब्सिडियरी कंपनी ग्लोब्लबीज ब्रांड्स में ज्यादा हिस्सेदारी के लिए भी फंड्स का इस्तेमाल होगा.

  6. सेल्स और मार्केटिंग के लिए.

Also Read: Knight Frank Affordability Index: मुंबई में घर खरीदना थोड़ा आसान हुआ, लेकिन अब भी दूर का सपना; बड़े शहरों में अहमदाबाद सबसे ज्यादा अफोर्डेबल