AMFI August Data: म्यूचुअल फंड में कुल निवेश 43% तक गिरा, इक्विटी में हल्की बढ़त लेकिन डेट 62% गिरा, SIP नई ऊंचाई पर

अगस्त में SIP इनफ्लो बढ़कर 23,547 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. जुलाई में 23,332 करोड़ रुपये था.

Source: Canva

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Fund) के लिए अगस्त का महीना जुलाई के मुकाबले सुस्त रहा है. म्यूचुअल फंड में अगस्त में कुल निवेश 43% तक गिरा है.

AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में अगस्त में 1.08 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा है, यानी निवेश किया गया है. जुलाई में 1.89 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा था.

अगस्त में इक्विटी स्कीम्स में निवेश की रफ्तार भी सुस्त रही. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया की ओर से मंगलवार को जारी डेटा के मुताबिक अगस्त में इक्विटी फंड्स में इनफ्लो सिर्फ 3% बढ़कर 38,239 करोड़ रुपये पर पहुंचा, जो जुलाई में 37,113 करोड़ रुपये रहा था.

अगस्त में म्यूचुअल फंड में निवेश

  • स्मॉलकैप फंड्स में 3,209 करोड़ रुपये का निवेश आया, पिछले महीने 2,109 करोड़ का निवेश आया था

  • मिडकैप में अगस्त में 3,055 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जुलाई में 1,644 करोड़ रुपये का निवेश आया था

  • मल्टीकैप फंड्स में 2,475.06 करोड़ रुपये के निवेश आया, जुलाई में ये निवेश 7,084.6 करोड़ रुपये रहा था

  • लार्ज कैप में निवेश बढ़ा है, जुलाई के 670 करोड़ रुपये के मुकाबले अगस्त में इनफ्लो 2,637 करोड़ रुपये रहा

डेट/फिक्स्ड इनकम फंड्स

सबसे बड़ी गिरावट डेट ओरिएंटेड फंड्स के निवेश में देखने को मिली है. अगस्त में डेट ओरिएंटेड फंड्स में कुल निवेश 45,169 करोड़ रुपये रहा है, जबकि जुलाई में 1.19 लाख करोड़ रुपये निवेश आया था. यानी डेट फंड्स में निवेश 62% गिरा है.

  • लिक्विड फंड्स में 13,594.87 करोड़ रुपये का इनफ्लो रहा, जुलाई में 70,060.9 करोड़ रुपये था

  • क्रेडिट रिस्क फंड्स में 390.41 करोड़ रुपये का आउटफ्लो, जुलाई में 542.8 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था

  • ओवरनाइट फंड में 15,105.93 करोड़ रुपये का निवेश आया, जुलाई में 4,451.62 करोड़ रुपये का निवेश आया था

  • मनी मार्केट फंड में 10,093.26 करोड़ रुपये का निवेश आया, जुलाई में 28,738.03 करोड़ रुपये का निवेश आया था

रिकॉर्ड ऊंचाई पर SIP इनफ्लो

अगस्त में SIP इनफ्लो बढ़कर 23,547 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. जुलाई में 23,332 करोड़ रुपये था.

वहीं अगस्त में नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट बढ़कर 66.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जुलाई में ये 64.96 लाख करोड़ रुपये रहा था.

Also Read: 19 साल में 6 गुना रिटर्न! SBI की इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने कैसे बनाया करोड़पति?