अप्रैल में म्यूचुअल फंड्स ने क्या खरीदा क्या बेचा?

म्यूचुअल फंड्स ने कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में अपनी होल्डिंग्स बढ़ाई. वहीं, JFS और LTIमाइंडट्री से हिस्सेदारी कम की गई.

Source: Canva

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd.) और बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Ltd.) म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स की हॉट लिस्ट में रहे. अप्रैल में स्मॉल और मिडकैप की तरफ म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों का रुझान बढ़ा जिसके चलते इन शेयरों में तेजी रही.

ICICI डायरेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में तो टॉप 10 में 7 AMC कंपनियों ने निवेश किया है.

म्यूचुअल फंड्स ने कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक में अपनी होल्डिंग्स बढ़ाई. वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और LTIमाइंडट्री कुछ ऐसी लार्ज कैप कंपनियां रहीं, जिनसे म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी घटाई है.

वोडाफोन आइडिया और टाटा टेक्नोलॉजीज को मिड कैप सेगमेंट में सबसे ज्यादा निवेश किया गया. वहीं, पतंजलि फूड्स और JSW इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड में सबसे ज्यादा बिकवाली रही.

ICICI प्रूडेंशियल AMC में जोड़े जाने के बाद निरलॉन लिमिटेड में स्मॉल कैप शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की गई. HDFC AMC और निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने स्टारलाइट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को जोड़ा तो इसमें स्मॉल कैप सेगमेंट में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा खरीदारी की गई.

रूट मोबाइल और मार्कसंस फार्मा में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली.

सेक्टरों पर रुझान

फिलिपकैपिटल (PhillipCapital) की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में लगातार दूसरे महीने वेटेज में बढ़ोतरी देखने को मिली. अप्रैल में इसमें 38 बेसिस प्वाइंट्स का उछाल दिखा.

मेटल और माइनिंग कंपनियों से जुड़े सेक्टर में भी 27 bps की बढ़ोतरी रही. टेलीकॉम सेक्टर और यूटिलिटी सेक्टर में 26 bps और 20 bps की बढ़ोतरी देखने को मिली.

वहीं, IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 77 bps की गिरावट रही. लगातार दूसरे महीने IT सेक्टर में गिरावट रही है. हेल्थकेयर स्पेस में भी 30 bps की कमी रही.

ऑयल एंड गैस सेक्टर में 17 bps, कंज्यूमर स्टेपल्स में 14 bps की गिरावट रही.

ओवरऑल इक्विटी आधारित कैश बैलेंस 17 bps घटकर 4.2% पर रहा. इसका AUM 89,400 करोड़ रुपये का हो गया.

Also Read: AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश