डिफेंस सेक्टर के ग्रोथ आउटलुक से शेयरों में तेजी, निवेशकों को मिला अच्छा रिटर्न, आगे भी संभावनाएं बहुत

राजनाथ सिंह ने FY29 तक सेक्टर में निर्यात बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये तक करने की बात कही है.

Source: Hindustan Aeronautics Website

भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों (Defence Shares) में इस हफ्ते तेजी देखने को मिली है. दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने FY29 तक सेक्टर से निर्यात बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये तक करने की बात कही है. रक्षामंत्री ने ये भी कहा है कि सरकार सेना को आधुनिक बनाएगी. उन्होंने बड़े लक्ष्य रखे हैं जिनसे घरेलू मैन्युफैक्चरर्स के लिए बड़े कारोबारी अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

निवेशकों को कितना फायदा हुआ?

NDTV Profit की कैलकुलेशन के मुताबिक डिफेंस शेयरों ने इस साल अब तक 46% से 233% के बीच का रिटर्न दिया है. इसलिए निवेशकों को आकलन करना चाहिए कि क्या ऑर्डर विजिबिलिटी और प्रोफिट के मामले में ग्रोथ अब तक देखी गई वैल्युएशन और तेजी को सपोर्ट करती है या नहीं.

FY25 के लिए कुछ डिफेंस शेयरों के प्राइस टू अर्निंग्स रेश्यो में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक HAL का FY25E के लिए P/E रेश्यो 50 गुना है. ये तीन साल के औसत 19.56 से दोगुना से ज्यादा है. इसी तरह सोलार इंडस्ट्रीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स सभी का P/E रेश्यो उनके ऐतिहासिक औसत से ज्यादा है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा था?

नोमुरा ने अपने डिफेंस नोट में कहा कि इस ट्रेंड का सेक्टर की ग्रोथ से भी पता चलता है. हम डिफेंस कैपिटल आउटले के शेयर को FY30F में बढ़कर कुल डिफेंस बजट के 37% तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं. ये FY24F-30F के दौरान 186 बिलियन डॉलर के कम्युलेटिव आउटले को दिखाता है.

कुल मिलाकर तुलना करने पर कुछ शेयर जैसे HAL के वैल्युएशन में गिरावट दिखती है. जबकि अन्य शेयर जैसे भारत डायनेमिक्स में आंकड़ा ज्यादा बना रह सकता है या इसमें बढ़ोतरी हो सकती है.

नोमुरा ने मई में जारी अपने इंडिया डिफेंस नोट में कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि HAL की प्रीमियम वैल्युएशन बनी रहेगी क्योंकि अगले आठ साल में 4.4 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू अपॉर्चुनिटी ग्रोथ विजिबिलिटी देती है.

(स्टोरी: अनुशी वखारिया)

Also Read: डिफेंस शेयर बने रॉकेट, सरकार ने 84,560 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने को दी मंजूरी