डिफेंस शेयर बने रॉकेट, सरकार ने 84,560 करोड़ रुपये के हथियार खरीदने को दी मंजूरी

केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजीशन काउंसिल (DAC) ने रक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए 84,560 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी.

भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का दिन डिफेंस से जुड़े शेयरों के लिए काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है.

केंद्र सरकार की डिफेंस एक्विजीशन काउंसिल (DAC) ने रक्षा के क्षेत्र में निवेश के लिए 84,560 करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण प्रस्ताव को मंजूरी दी. इन पैसों का उपयोग भारतीय कोस्ट गार्ड और भारतीय सेना की क्षमता को बढ़ाने में किया जाएगा.

इन रक्षा प्रस्तावों में नई पीढ़ी की टैंक रोधी बारूदी सुरंगें, एयर डिफेंस टैक्टिकल कंट्रोल रडार, टॉरपीडो और मल्टीपर्पज समुद्री एयरक्राफ्ट, उड़ान के दौरान हवा में ईंधन भरने वाले विमान और सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो शामिल हैं.

स्टार्ट-अप और MSME की ओर से तैयार की गई टेक्नोलॉजी की खरीद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 में भी संशोधन को मंजूरी दी गई.

डिफेंस शेयर बने रॉकेट

बाजार खुलते ही अधिकतर डिफेंस शेयर मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए. आइडियाफोर्ज का शेयर सबसे ज्यादा 6.4% चढ़कर कारोबार करता नजर आया. वहीं, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में 2.23% की बढ़त दिखी. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनेमिक्स व कोचीन शिपयार्ड भी 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.

वित्त मंत्री ने कही थी निवेश की बात

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट के दौरान रक्षा के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने पर फोकस किया था. डिफेंस में कुल 6.21 लाख करोड़ रुपये के निवेश का आउटले रखा गया था, जिसमें अगले साल के लिए 4.7% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया था. इसमें भी 1.72 लाख करोड़ रुपये कैपिटल एक्विजीशन में इस्तेमाल किए जाने थे. रेवेन्यू एक्सपेंडिचर, सैलरी पर खर्च 92,088 करोड़ रुपये का रखा गया था.

Also Read: Budget 2024 Live Updates: रिसर्च व इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश: वित्त मंत्री सीतारमण