भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई है, ये 25-30 अंकों की गिरावट के साथ 23,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत मिले-जुले हैं. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस की पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है. बुधवार की सुबह अमेरिकी फ्यूचर्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. एशियाई बाजार जो थोड़ी देर पहले खुले हैं, वहां भी संकेत मिले जुले हैं. जापान के बाजार निक्केई में जोरदार तेजी है. लेकिन GIFT निफ्टी में सुस्ती है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25% पर बरकरार है, डॉलर इंडेक्स में भी मजबूती है और ये 105.67 पर है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी लौटी है. यूरोपीय बाजारों में मंगलवार को 0.5%-1% तक की गिरावट देखने को मिली है.

FPIs, DIIs

मंगलवार को दो दिनों की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,175.9 करोड़ रुपये की खरीदारी. जबकि घेरलू संस्थागत निवेशकों ने 149.5 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार

अमेरिकी बाजारों में लगातार चार सेशन से मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. कभी डाओ जोंस में तेजी तो कभी नैस्डेक में. सोमवार को डाओ में लगातार पांच दिनों की तेजी के बाद, मंगलवार को डाओ में गिरावट दर्ज की गई, डाओ जोंस 299 अंक गिरकर 39,112.16 पर बंद हुआ, हालांकि इंट्राडे में गिरावट इतनी ज्यादा थी कि ये 39,000 के नीचे भी फिसल गया था.

दूसरी ओर नैस्डेक 223 अंकों की बढ़त के साथ 17,720.05 पर बंद हुआ है. नैस्डेक में ये तेजी Nivida के शेयरों में लौटी मजबूती की वजह से देखने को मिली है. AI चिफ फर्म सोमवार को 6.8% चढ़ा, इसके पहले लगातार तीन दिनों से इसमें बिकवाली देखने को मिल रही थी. Nivida के अलावा दूसरी मेगाकैप टेक कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली. एल्फाबेट 2.7% और मेटा में 2.3% की तेजी रही. टेक शेयरों में तेजी का फायदा S&P 500 को भी मिला, लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए ये 21 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई है, ये 25-30 अंकों की गिरावट के साथ 23,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 500 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ सुस्त है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में चौथाई परसेंट की मजबूती दिख रही है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट से ज्यादा चढ़ा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डिमांड की अनिश्चतता के चलते कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 84.50 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है, जबकि WTI क्रूड 81 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में भी सुस्ती है. सोने का अगस्त वायदा 5 डॉलर की कमजोरी के साथ 84.43 2,326 डॉलर प्रति आउंस पर है, जबकि चांदी का सितंबर वायदा 29.12 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Sanghi Industries: प्रोमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी OFS के जरिए 3.52% तक हिस्सेदारी बेचेंगे. अंबुजा सीमेंट्स 2.36% तक हिस्सेदारी बेचेगी, जबकि रवि सांघी 1.16% तक हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS का फ्लोर प्राइस 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. OFS नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए 26 जून को और रिटेल निवेशकों के लिए 27 जून को खुलेगा.

  • NTPC: कंपनी NCD के जरिए 12,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने पर विचार करने के लिए 29 जून को बोर्ड बैठक करेगी

  • Zee Entertainment Enterprises: NCLT ने सोनी इंडिया विलय के लिए दाखिल किए गए कार्यान्वयन आवेदन को वापस लेने की इजाजत दे दी है

  • Mindspace Business Parks REIT: कंपनी ने सस्टेनिबिलिटी लिंक्ड बॉन्ड्स जारी करके इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्प से 650 करोड़ रुपये जुटाए

  • Borosil: कंपनी ने QIP के जरिए 150 करोड़ रुपये जुटाए और 318 रुपये प्रति शेयर पर 47.2 लाख शेयर आवंटित किए, जो कि फ्लोर प्राइस पर 4.14% की छूट है

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, इन शेयरों पर आज रहेगी नजर
2 ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत; GIFT निफ्टी सहित सभी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखिए
4 बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत सुस्त, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे