भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखिए

GIFT निफ्टी में शानदार तेजी है, ये 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 23,460 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है, जापान का बाजार निक्केई 60 अंकों की सुस्ती दिखा रहा है,

Source: Canva

अमेरिका के लिए बुधवार को दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. अमेरिकी फेड ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन ये इशारा जरूर किया कि इस साल कम से कम एक रेट कट हो सकता है. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. फेड के फैसले के बाद अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिकर 4.3% पर आ गई, डॉलर इंडेक्स में भी सुस्ती रही ये 105 के लेवल से कमजोर होकर 104.71 पर आ गया.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को डाओ जोंस जब खुला उसके ठीक पहले अमेरिका की रिटेल महंगाई के आंकड़े आए थे, जो कि उम्मीद से बेहतर रहे. मई में अमेरिका की CPI महंगाई दर 3.4% से घटकर 3.3% रही है, जबकि अनुमान था कि कोई बदलाव नहीं होगा. इससे बाजार को काफी सपोर्ट मिला, डाओ जब खुला तो 400 अंकों से ज्यादा की तेजी थी, लेकिन ये तेजी धीरे-धीरे गायब हो गई अंत में डाओ 35 अंकों की गिरावट के साथ 38,712.21 पर बंद हुआ. लेकिन नैस्डेक तेजी पर अब भी सवार है.

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर सर्विसेज और इंडस्ट्रियल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, लेकिन एप्पल के शेयरों ने नैस्डेक को फिर सपोर्ट किया, एप्पल करीब 3% मजबूत हुआ. जिससे नैस्डेक 267 अंकों को धमाकेदार तेजी के साथ 17,610.79 पर बंद हुआ. S&P500 में भी बुधवार को अच्छी तेजी रही, ये पहली बार 5400 के ऊपर बंद हुआ है. कुल मिलाकर देखें तो नैस्डेक और S&P500 के लिए बुधवार को एक शानदार सेशन रहा, दोनों ही इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुए.

इस साल सिर्फ एक रेट कट

फेड की पॉलिसी में ब्याज दरें लगातार सातवीं बार फ्रीज रहीं, लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल की कमेंट्री को बाजार ने थोड़ा सुकून जरूर दिया, उन्होंने कहा कि इस साल कम से कम एक रेट कट तो जरूर आएगा, बाजार अब ये मानकर चल रहा है कि भले ही साल 2024 में रेट कट उम्मीद के मुताबिक न हुआ हो, लेकिन साल 2025 में एग्रेसिव रेट कट देखने को मिलेगा. फेड चेयरमैन ने ये भी कहा कि रिस्ट्रिक्टिव पॉलिसी का असर दिखने लगा है, इसलिए इसको आगे भी जारी रखा जाएगा.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में शानदार तेजी है, ये 100 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 23,460 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल नहीं है, जापान का बाजार निक्केई एक दायरे में घूम रहा है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट गिरा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 30 अंकों की मामूली बढ़त है. कोरिया के बाजार कोस्पी में 1.5% की तेजी है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में सिर्फ एक कटौती करेगा, इस खबर को निवेशक अब पचा चुके हैं, इसलिए कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. दूसरी वजह ये रही कि अमेरिका में क्रूड भंडार अचानक बढ़ गया, जिससे कीमतों पर दबाव देखने को मिला. इस गिरावट के बावजूद गुरुवार को बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड हालांकि 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 78 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है.

सोने और चांदी की कीमतों भारी गिरावट है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का अगस्त वायदा गुरुवार की सुबह करीब 28 डॉलर टूटकर 2326 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी में 1 डॉलर से ज्यादा की गिरावट है और ये 29 डॉलर के भी नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Tata Power: कंपनी ने ऊंची क्षमता, फास्ट चार्जिंग पॉइंट के साथ पूरे देशन में अपने ई-बस चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत किया है

  • Firstsource Solution: प्रशांत नडेला ने कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल पद से इस्तीफा दे दिया है

  • LT Finance: ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के शेयरधारक 169.7 रुपये प्रति शेयर पर 8.82 करोड़ शेयर ऑफर करेंगे

  • Nestle India: बोर्ड ने पैरेंट कंपनी को 4.5% की मौजूदा दर पर रॉयल्टी भुगतान जारी रखने की मंजूरी दी

  • Amber Enterprises: कंपनी ने IL JIN इलेक्ट्रॉनिक्स में 33 करोड़ रुपये में अतिरिक्त 4.6% हिस्सेदारी खरीदी है

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत; GIFT निफ्टी सहित सभी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी
3 बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत बहुत खराब, ये शेयर आज ध्यान में रखें
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं, ये शेयर आज नजर में रखिए