क्या अशुभ है शुक्रवार, 13 तारीख? भारतीय शेयर बाजार की परफॉर्मेंस से तो बिल्कुल नहीं लगता

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) डेटा से ये दिखता है कि भारतीय सेक्टर्स ने असल में इन दिनों में उनके एवरेज डेली रिटर्न के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

Source: Chat GPT

शुक्रवार 13 तारीख (Friday the 13th) को पॉपुलर कल्चर में अंधविश्वास और डर के साथ जोड़कर देखा जा सकता है. लेकिन भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के लिए ये बात सही साबित नहीं होती. बड़े सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Indices) के प्रदर्शन को करीबी से देखकर ये समझा सकता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) डेटा से ये दिखता है कि भारतीय सेक्टर्स ने असल में इन दिनों में उनके एवरेज डेली रिटर्न के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.

निफ्टी 50 का आम दिनों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन

निफ्टी 50 ने शुक्रवार, 13 तारीख को 0.39% का औसत रिटर्न दिया है. ये उसके ओवरऑल डेली एवरेज 0.07% से कहीं ज्यादा है. बैंकिंग शेयरों के बेंचमार्क निफ्टी बैंक ने 0.46% के औसत रिटर्न के साथ आउटपरफॉर्म किया है. इसका आम तौर पर डेली गेन 0.08% था.

लगभग हर सेक्टर ने महीने की 13 तारीख को आने वाले शुक्रवार को औसत से बेहतर प्रदर्शन किया है. इसमें एकमात्र निफ्टी IT अपवाद है जिसने थोड़ा अंडरपरफॉर्म किया है.

ऑटो और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स ने भी अच्छा प्रदर्शन रहा है. इन्हें क्रमश: 0.52% और 0.49% का गेन हुआ है. इनका ऐतिहासिक तौर पर एवरेज 0.07% और 0.08% रहा था. जिन सेक्टर्स को ग्लोबल फैक्टर्स की वजह से उतार-चढ़ाव वाला समझा जाता था, उन्होंने भी ऐसे दिनों पर आउटपरफॉर्म किया है.

किस सेक्टर का कैसा रहा परफॉर्मेंस?

निफ्टी ऑयल एंड गैस ने इन तारीखों को 0.45% का रिटर्न दिया. इसका डेली एवरेज रिटर्न 0.06% था. जबकि निफ्टी मेटल ने 0.42% का रिटर्न दिया. किसी औसत दिन पर ये 0.04% रिटर्न डिलीवर करता था. निफ्टी फार्मा ने 0.05% के मुकाबले इन दिनों पर 0.33% का गेन किया.

निफ्टी FMCG जिसे कम उतार-चढ़ाव के लिए जाना जाता है, उसमें 0.19% की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली. आम तौर पर इसमें 0.07% का गेन रहता है. निफ्टी रियल्टी और निफ्टी IT भी पॉजिटिव दिखे. लेकिन उनकी आम तौर पर परफॉर्मेंस से थोड़ा कम गेन रहा.

(स्टोरी: चिन्मय वासदेव)

Also Read: SEBI ने डिबॉक इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर्स को शेयर बाजार से बैन किया; 90 करोड़ रुपये भरने का आदेश, जानें क्या है मामला?