भारतीय बाजारों में लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन से गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल संकेत भी भारतीय बाजारों के लिए अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार बुधवार को गिरकर बंद हुए हैं, एशियाई बाजारों में मिला-जुला ट्रेंड है. डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे फिसल गया है, लेकिन कच्चा तेल महंगा हो गया है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.485% पर बिल्कुल स्थिर है. सोने और चांदी की कीमतें बढ़ीं हैं. ग्लोबल मार्केट्स के लिए फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर नहीं दिख रहा है, हालांकि खबरें हैं कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर स्ट्राइक की तैयारी कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों का हाल
मंगलवार का सेशन अमेरिकी बाजारों के लिए काफी संघर्ष भरा रहा है. तीनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. S&P500 जो लगातार 6 दिनों से बढ़त दिखा रहा था, मंगलवार को 23 अंकों या 0.39% की गिरावट के साथ 5,940.46 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक में भी 73 अंकों की गिरावट रही और ये 19,142.71 पर बंद हुआ. डाओ जोंस भी 115 अंकों की कमजोरी के साथ 42,677.24 पर बंद हुआ. हालांकि डाओ में दिन भर 225 अंकों की रेंज में ही ट्रेड देखने को मिला.
ट्रेजरी यील्ड में आई तेजी ने अमेरिकी बाजारों पर दबाव बनाया. S&P 500 के 11 में से 8 सेक्टर्स में मंगलवार को सुस्ती रही. एनर्जी, कन्यूनिकेशन सर्विसेज और कंज्यूमर्स से जुड़े शेयरों की पिटाई हुई. टेक शेयरों में मंगलवार को कुछ ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली. टेस्ला में करीब 0.50% की बढ़त रही. Nvidia में 0.88%, एप्पल में 0.92%, माइक्रोसॉफ्ट 0.16% और अमेजन में 1% की गिरावट देखने को मिली. निवेशकों की नजरें फिलहाल वॉशिंगटन डीसी पर बनी हुई है, जहां से बजट और फेडरल डेफिसिट के बारे में खबर आनी है.
अमेरिकी फ्यूचर्स में बुधवार की सुबह हल्की सुस्ती के साथ ट्रेड होता दिख रहा है, डाओ फ्यचूर्स 40-50 अंकों नीचे है, S&P500 फ्यूचर्स बिल्कुल फ्लैट ट्रेड कर रहा है और नैस्डैक फ्यूचर्स में 14-15 अंकों की मामूली गिरावट है या कहें कि ये भी फ्लैट टू निगेटिव ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजारों के सामने फिलहाल कोई बड़ा ट्रिगर दिखाई नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से बाजार एक बेहद छोटे से दायरे में फंस गए हैं.
एशियाई बाजारों का हाल
GIFT निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई है, ये 2-25 अंकों की बढ़त के साथ 24,800 के नीचे खुला है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई एकदम सपाट ट्रेड कर रहा है, ये 35-40 अंक कमजोरी है. कोरिया का बाजार कोस्पी 1% से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है.
बुधवार को जापान के ट्रेड डेटा जारी हुए, जिसके मुताबिक अप्रैल में जापानी एक्सपोर्ट में एक साल पहले की तुलना में 2% की ग्रोथ हुई है, लेकिन अमेरिका को एक्सपोर्ट में गिरावट आई, जिससे ये पता चलता है कि राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से आर्थिक सुधार पर क्या असर पड़ सकता है. कुल एक्सपोर्ट में साल दर साल ग्रोथ औसत पूर्वानुमान के मुताबिक रही और मार्च में 4% की ग्रोथ से धीमी रही.
कच्चा तेल, सोना-चांदी
कच्चा तेल भी एक दायरे में ही घूम रहा है, अमेरिका और ईरान के बीच न्यूक्लियर चर्चा का अंजाम क्यो होगा, क्या दोनों देशों के बीच कोई एग्रीमेंट हो पाएगा या नहीं, साथ ही यूक्रेन और रूस के बीच जंग रोकने के लिए शांति वार्ता पर भी निवेशकों की नजरें टिकी हैं, फिलहाल इन दोनों मोर्चों पर कुछ खास खबर निकलकर आती नहीं दिखी है. इसलिए मंगलवार को कच्चे तेल कमजोर हुआ.
हालांकि आज बुधवार की सुबह खबर ये आ रही है कि ईरान पर इजरायल एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा, कुछ ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर स्ट्राइक करने की तैयारी कर रहा है, जिससे कच्चा तेल 1% की मजबूती दिखा रहा है, ब्रेंट क्रूड 66.30 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. नायमैक्स क्रूड ने इंट्राडे में 64 डॉलर को पार किया, फिलहाल ये 62.95 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास घूम रहा है.
डॉलर में आई कमजोरी से सोने की कीमतों को सहारा मिला है. सोने का जून वायदा 20 डॉलर से ज्यादा की मजबूती के साथ 3,305 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर ट्रेड कर रहा है, चांदी का जुलाई वायदा कीरब 0.5% की मजबूती दिखा रहा है और 33.35 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है.
खबरों में शेयर
Senores Pharma: कंपनी ने वॉकहार्ट से एनालाप्रिल मैलेट टैबलेट के लिए US FDA से मंजूर ANDA हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. एनालाप्रिल का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट फेल्योर के इलाज में किया जाता है.
United Breweries: कंपनी आंध्र प्रदेश में इलियोस ब्रुअरीज से एक अतिरिक्त फैसिलिटी के जरिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ा रही है.
State Bank of India: बैंक ने कई चरणों में विदेशी मुद्रा बॉन्ड के जरिए 3 बिलियन डॉलर तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है
Coal India: कंपनी ने स्पष्ट किया कि CMPDIL और BCCL, जो CIL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं उनकी लिस्टिंग से जुड़ी गतिविधियां प्रगति पर हैं.
Nazara Tech: UK-बेस्ड यूके सब्सिडियरी कंपनी फ्यूजबॉक्स गेम्स ने बिग ब्रदर: द गेम के वैश्विक लॉन्च के लिए बनिजय राइट्स के साथ साझेदारी की है
Ugro Capital: कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए 400 करोड़ रुपये तक और कन्वर्टिबल बॉन्ड के जरिए 914 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दी है
Atul Auto: एपीलेट कोर्ट ने अतुल ऑटो और उसकी शाखा से जुड़े मुकदमे के मामले में स्थगन हटाने के बजाय अपील का निपटारा कर दिया है. ये मामला वादी के "मोबिल" ट्रेडमार्क के उल्लंघन से संबंधित है.
REC: कंपनी ने मेखली पावर ट्रांसमिशन को इकाई की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया
Ircon International: कंपनी को दक्षिण-पश्चिम रेलवे से 254 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
Adani Green: प्रोमोटर एर्डोर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग ने करीब 19 लाख वारंट्स को समान संख्या की इक्विटी में बदला, जिसकी वैल्यू 209 करोड़ रुपये होती है