भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

पिछला हफ्ता अमेरिका बाजारों के लिए साल 2024 का सबसे शानदार हफ्ता रहा है. डाओ जोंस में पिछले हफ्ते 2.25% की मजबूती रही, S&P500 भी करीब 2% चढ़ा नैस्डेक में हालांकि 1% तक की बढ़त देखने को मिली है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से मिले-जुले संकेत हैं. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, लेकिन एशियाई बाजारों में कोई खास हलचल नहीं दिख रही है. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी है. सोना 3 हफ्ते की ऊंचाई छूने के बाद एक बार फिर से कमजोर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.34 पर मजबूती के साथ टिका हुआ है और अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के करीब है. अमेरिकी फ्यूचर्स में बिल्कुल फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है.

US Markets: 2024 का सबसे शानदार हफ्ता

पिछला हफ्ता अमेरिका बाजारों के लिए साल 2024 का सबसे शानदार हफ्ता रहा है. डाओ जोंस में पिछले हफ्ते 2.25% की मजबूती रही, S&P500 भी करीब 2% चढ़ा नैस्डेक में हालांकि 1% तक की बढ़त देखने को मिली है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार रहा. डाओ जोंस लगातार 8वें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ, हालांकि ये तेजी 125 अंकों की ही रही. अब डाओ जोंस अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 375 अंक ही दूर है. डाओ शुक्रवार को 39,512.8 पर बंद हुआ, जबकि इसका 52 हफ्तों का रिकॉर्ड हाई 39,887.48 है. ये लगातार चौथा हफ्ता रहा है जब डाओ पॉजिटिव बंद हुआ है, जबकि नैस्डेक और S&P500 लगातार तीसरे हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

हालांकि डाओ में तेजी की वजह कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी की वजह से है. ये हफ्ता अमेरिकी बाजारों के लिए अहम रहने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कई आर्थिक आंकड़े आएंगे, जो अमेरिका में ब्याज दरों की दिशा तय करेंगे. अप्रैल के रिटेल महंगाई और थोक महंगाई के आंकड़े (PPI) जारी होंगे. अप्रैल रिटेल बिक्री के आंकड़े भी इसी हफ्ते जारी होंगे. इसके अलावा कुछ फेड सदस्यों की ओर से कमेंटरी भी होगी, जिससे ये ये अंदाजा लगेगा कि फेड के मन में ब्याज दरों को लेकर क्या चल रहा है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी के साथ 22,000 के ऊपर टिकने की कोशिश कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई सुस्त शुरुआत के बाद एक बेहद छोटे से दायरे में ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट भी एकदम फ्लैट है, हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में चौथाई परसेंट की बढ़त है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी सपाट कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

डॉलर की मजबूती और कमजोरी होती डिमांड से कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है. फेड की ओर से ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती नहीं करने के संकेत, ग्रोथ के धीमा होने की आशंका और उससे तेल की डिमांड पर असर पड़ने के डर से कच्चा तेल सोमवार को हल्की नरमी के साथ ट्रेड कर रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 25 सेंट की सुस्ती के साथ $82.53 डॉलर प्रति बैरल पर और WTI क्रूड $78.03 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. शुक्रवार को दोनों ही बेंचमार्क 1 डॉलर की गिरावट के साथ बंद हुए थे. एनालिस्ट ये मानकर चल रहे हैं फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा रख सकता है. यही वजह रही है कि कच्चा तेल में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही है.

सोने और चांदी की कीमतों में भी नरमी है, सोना जून वायदा करीब 11 डॉलर की कमजोरी के साथ 2364 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी में भी कमजोरी है, 28.323 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही है. हालांकि पिछले हफ्ता सोना करीब 3% मजबूत हुआ था और 3 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद हुआ था.

खबरों में शेयर

  • Indegene: आज कंपनी की लिस्टिंग होगी, इसका इश्यू प्राइस 452 रुपये प्रति शेयर है. 1,841.76 करोड़ रुपये का IPO अंतिम दिन 69.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था

  • Vedanta: कंपनी की यूनिट CIHL ने JPY 12.2 बिलियन में AvanStrate में अतिरिक्त 46.57% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया.

  • Wipro: कंपनी ने विनय फिराके को एशिया प्रशांत, भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका स्ट्रैटिजिक मार्केट यूनिट के लिए CEO नियुक्त किया.

  • Aditya Birla Fashion and Retail: कंपनी की शाखा क्लोदिंग रिटेल ने 100 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए. इस शाखा में कंपनी की हिस्सेदारी 85.54% है, जो पहले 80% थी.

  • Lemon Tree Hotels: कंपनी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में 60 कमरों वाले होटल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.