आज कैसे खुलेंगे भारतीय बाजार, क्या हैं ग्लोबल संकेत, किन शेयरों में दिखेगा एक्शन

शुक्रवार की सुबह GIFT निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई है, लेकिन बिल्कुल फ्लैट. फिलहाल 24,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत होती दिख रही है,

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब हैं. हालांकि गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में शुक्रवार की सुबह हल्की गिरावट दिख रही है. एशियाई बाजारों का हाल इससे बुरा है, ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.43% पर आ गई है. डॉलर इंडेक्स एक दायरे में है लेकिन 100 के नीचे फिसल गया है. कच्चा तेल कमजोर है, सोने में भी सुस्ती है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. डाओ जोंस 117 की तेजी के साथ 42,215.73 पर बंद हुआ, नैस्डैक 75 अंक ऊपर 19,175.87 पर बंद हुआ. S&P 500 24 अंकों की बढ़त के साथ 5,912.17 पर बंद हुआ.

फेडरल अपीलेट कोर्ट ने गुरुवार को ट्रंप प्रशासन की अपील को स्वीकार कर लिया है जिसमें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ को रद्द करने वाले लोअर कोर्ट की याचिका के फैसले अस्थायी रूप से रोकने का अनुरोध किया गया था.यानी अपीलेट कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को फिलहाल के लिए बहाल कर दिया है. अपील कोर्ट के इस फैसले से ट्रंप प्रशासन को कुछ राहत मिली है.

ट्रंप प्रशासन ने पहले फेडरल सर्किट के लिए US अपील कोर्ट से कहा था कि अगर टैरिफ का फैसला तुरंत नहीं रोका गया तो वो शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट से "आपातकालीन राहत" मांगेगा.

अपील कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि US अंतरराष्ट्रीय ट्रेड कोर्ट की ओर से बुधवार रात जारी किए गए फैसले को "अगली सूचना तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. ट्रंप अधिकारियों का कहना है कि उनके पास टैरिफ लगाने के दूसरे विकल्प भी हैं, भले ही वे इस मामले में सफल न हों.

अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट में फिलहाल सुस्ती दिख रही है. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक गिरकर ट्रेड कर रहा है. नैस्डैक फ्यचूर्स में भी चौथाई परसेंट से ज्यादा की सुस्ती है और S&P500 फ्यूचर्स भी हल्की फुल्की गिरावट दिख रही है. टैरिफ को लेकर आ रही लगातार खबरों से बाजार अभी इंतजार करने के मूड में है.

एशियाई बाजारों का हाल

शुक्रवार की सुबह GIFT निफ्टी की शुरुआत हरे निशान में हुई है, लेकिन बिल्कुल फ्लैट. फिलहाल 24,900 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जबकि एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ शुरुआत होती दिख रही है, जापान का बाजार निक्केई में 550 अंकों या 1.4% की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है, कोरिया के बाजार कोस्पी में भी हल्की फुल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. अमेरिका में ट्रंप के टैरिफ को लेकर चल रही अदालती कार्यवाहियों, इकोनॉमी को लेकर चिंता ने एशियाई बाजारों में निवेशकों को सतर्क कर दिया है. यही वजह रही कि अमेरिकी फ्यूचर्स मार्केट्स के साथ साथ एशियाई बाजारों में भी ये दबाव दिख रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट है, ब्रेंट क्रूड अब 64 डॉलर के नीचे फिसल गया है. नायमैक्स क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी के डायरेक्टर ने चीन में कमजोर मांग की चेतावनी दी, जिसके बाद गुरुवार को तेल की कीमतों में गिरावट आई. जबकि बाजार की नजरें रूस के कच्चे तेल की सप्लाई को रोकने वाले संभावित नए अमेरिकी प्रतिबंधों और जुलाई में उत्पादन बढ़ाने के OPEC+ के फैसले पर भी थी.

इधर, डॉनल्ट ट्रंप के टैरिफ पर ट्रेड कोर्ट के फैसले पर अस्थायी रूप से रोक लग गई है, जिसके बाद सोना हल्का नर्म हुआ है. सोने का अगस्त वायदा फिलहाल 7 डॉलर की कमजोरी के साथ 3,337 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का जुलाई वायदा भी 33.35 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Castrol India: कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी कर कहा कि वो मीडिया रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकती है जिसमें कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, अरामको और अन्य संस्थाएं ब्रिटिश पेट्रोलियम के लुब्रिकेंट कारोबार पर नजर बनाए हुए हैं. कंपनी ने कहा कि वो किसी भी बातचीत में शामिल नहीं है.

  • Cipla: कंपनी की UK शाखा ने जर्मनी में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सिप्लार्ना GmbH को शामिल किया है.

  • Wipro: कंपनी ने ग्राहकों के साथ को-इनोवेशन में तेजी लाने के लिए अपने ग्लोबल विप्रो इनोवेशन नेटवर्क का अनावरण किया

  • Yes Bank: बैंक 3 जून को धन जुटाने पर विचार करेगा

  • UltraTech Cement: कंपनी ने वंडर वॉलकेयर का अधिग्रहण पूरा कर लिया है.

  • Himadri Speciality Chemical: कंपनी का कमर्शियल प्रोडक्शन बालासोर स्थित टायर प्लांट में शुरू हो गया है.

  • Rail Vikas Nigam: कंपनी ने रेलवे क्षेत्र में सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के लिए टेक्समैको रेल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  • Allcargo Logistics: कंटेनर लोड से कम मात्रा 724,000 क्यूबिक मीटर (YoY) की तुलना में 707,000 क्यूबिक मीटर रही.