भारतीय बाजारों के लिए बेहद खराब संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी संकेत दे रहा है कि निफ्टी की शुरुआत कम से कम 1% की गिरावट के साथ हो सकती है, GIFT निफ्टी फिलहाल 225 अंकों की भारी भरकम गिरावट के साथ 24,840 के इर्द-गिर्द टिके रहने की कोशिश कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए आज ग्लोबल मार्केट्स से संकेत बेहद खराब हैं. फेड की पॉलिसी के ठीक एक दिन बाद ही अमेरिकी बाजार गुरुवार को जबरदस्त पिटे हैं. आज शुक्रवार को भी अमेरिकी फ्यूचर्स में इसका आफ्टर शॉक दिख रहा है. डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स 140-150 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं.

दूसरी तरफ एशियाई बाजारों में बैंक ऑफ जापान की पॉलिसी के बाद आज निक्केई 5% तक टूट चुका है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार भी 2% नीचे है. ग्लोबल हैंडओवर ये साफ इशारा कर रहे हैं कि शुक्रवार का दिन भारतीय बाजारों के लिए भारी गिरावट का रहने वाला है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4% के नीचे 3.96% पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.37 पर टिका हुआ है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अगस्त का पहला दिन अमेरिकी बाजारों के लिए अशुभ रहा है. डाओ जोंस 495 अंक टूटकर (-1.21%) पर बंद हुआ, नैस्डेक में 405 अंकों (-2.30%) की भारी गिरावट रही, और S&P500 में भी 76 अंकों (-1.37%) की गिरावट देखने को मिली है. दिग्गज IT और सेमीकंडक्टर कंपनियों की कल भी खूब पिटाई हुई. एप्पल और अमेजन 1.5% तक टूटे, Nvidia 6.67% तक गिरा, मॉडर्ना का शेयर 21% तक टूटा.

फेड की बैठक के बाद, अमेरिकी बाजारों में इस बात की उम्मीद बंधी थी कि सितंबर में रेट कट होना है, ऐसे में इतनी भारी गिरावट के पीछे वजह क्या है, जरा इसे भी समझ लेते हैं. दरअसल, गुरुवार को कुछ ऐसे डेटा आए, जिसने निवेशकों के मन में मंदी का डर पैदा कर दिया. अमेरिका में वीकली जॉबलेस क्लेम्स यानी बेरोजगारों की संख्या 14,000 से बढ़कर 2.49 लाख आई है, ये आंकड़े 11 महीने में सबसे ज्यादा हैं.

अब कहने को तो ये रेट कट को सपोर्ट करने वाले आंकड़े हैं, लेकिन इकोनॉमिस्ट्स को इतने खराब आंकड़ों की उम्मीद नहीं थी, इससे इकोनॉमी के लिए मंदी का खतरा पैदा हो सकता है, जिसे संभालने में फेड को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. दूसरी ओर, ISM मैन्युफैक्चरिंग के डेटा भी गुरुवार को आए, ये फैक्ट्री में गतिविधियों का एक पैमाना होता है, जो कि 46.8% आया है, ये इस बात का संकेत है कि अमेरिका की इकोनॉमी बड़ी तेजी से सिकुड़ रही है. इन सबके बीच अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी 4% के नीचे चली जा रही है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी संकेत दे रहा है कि निफ्टी की शुरुआत कम से कम 1% की गिरावट के साथ हो सकती है, GIFT निफ्टी फिलहाल 225 अंकों की भारी भरकम गिरावट के साथ 24,840 के इर्द-गिर्द टिके रहने की कोशिश कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 5% तक टूट चुका है, इसमें 1,800 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है.

बैंक ऑफ जापान की दरें बढ़ाने की घोषणा के बाद येन मजबूत हुआ है जिससे बाजारों पर जबरदस्त दबाव है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 0.5% की गिरावट दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 2.25% या करीब 400 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 3.25% तक टूटा हुआ है. यानी देखा जाए तो पूरा एशिया ही इस वक्त भारी दबाव में कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

OPEC की बैठक में उत्पादन कटौती को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ, इससे कच्चे तेल की कीमतों पर ज्यादा असर नहीं होता दिखा, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के इर्द-गिर्द घूम रहा है. WTI क्रूड बी 76.50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी बरकरार है. सोने का अगस्त वायदा 15 डॉलर की मजबूती के साथ 2494 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का सितंबर वायदा 29 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है.

खबरों में शेयर

  • Maruti Suzuki: जुलाई में कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 4% घटकर 1.75 लाख यूनिट रही और घरेलू बिक्री साल-दर-साल 5% घटकर 1.51 लाख यूनिट रही

  • Infosys: कंपनी को कर्नाटक राज्य के अधिकारियों से 32,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-शो कॉज नोटिस वापस लेने का संदेश मिला है. राज्य ने कंपनी से DGGI सेंट्रल अथॉरिटी को एक और रिस्पॉन्स देने के लिए कहा है.

  • Ola Electric Mobility: 6,145 करोड़ रुपये का IPO आज से खुल रहा है, इसका प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

  • Godrej Agrovet: कंपनी ने 323 करोड़ रुपये में गोदरेज टायसन फूड्स में बाकी 49% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया और कंपनी 110 करोड़ रुपये तक के शुरुआती निवेश पर महाराष्ट्र में नया फीड प्लांट लगाएगी

  • Nestle India: कंपनी ने डॉ. रेड्डीज लैब्स के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में 706 करोड़ रुपये का निवेश किया और अपने मौजूदा मेडिकल न्यूट्रीशन और न्यूट्रास्यूटिकल्स बिजनेस को 219 करोड़ रुपये में ज्वाइंट वेंचर कंपनी को बेच दिया.