ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आने वाला है IPO, कितनी होगी वैल्युएशन

IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है. इसमें 1,100 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट होगा.

Source: NDTV Profit

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का IPO साल 2024 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. कंपनी ने रेगुलेटर के पास अर्जी दे दी है. ये भारत में किसी प्योर-प्ले इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का पहला IPO होगा.

IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू

IPO में 5,500 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है. इसमें 1,100 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेस्मेंट होगा. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास फाइल किए गए DRHP से ये जानकारी मिली है. मौजूदा निवेशक 9.51 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे, जिसमें से आधे प्रोमोटर भाविश अग्रवाल के हैं.

NDTV Profit की कैलकुलेशन के मुताबिक कंपनी फ्रैश इश्यू के लिए कम से कम 10% इक्विटी ऑफर करेगी. यानी कंपनी को IPO में कम से कम 11.85% हिस्सेदारी की बिक्री करनी होगी. 1100 करोड़ रुपये के प्री-प्लेसमेंट के बाद 4,400 करोड़ के फ्रैश इश्यू बच जाते हैं. ऐसे में 9.5 करोड़ OFS शेयरों के बाद IPO में 144 रुपये/ शेयर पर करीब 40 करोड़ शेयर शामिल होंगे. इससे इश्यू का कुल साइज करीब 7,000 करोड़ रुपये और कंपनी की वैल्युएशन करीब 58,954 करोड़ रुपये होगी.

कंपनी ने अब तक 5,838 करोड़ रुपये जुटाए

कंपनी ने अब तक अलग-अलग फाइनेंशियल संस्थाओं से 5,838 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इनमें प्राइवेट इक्विटी इंवेस्टर्स जैसे सॉफ्टबैंक और मैट्रिक्स पार्टनर्स शामिल हैं.

NDTV Profit की कैलकुलेशन के आधार पर प्रोमोटर ग्रुप की होल्डिंग फुली डाइल्यूटिड बेसिस पर 45.14% है. ये हिस्सेदारी पब्लिक इश्यू के बाद घटकर 39.6% पर आ जाएगी. पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 47% से बढ़कर 53% हो जाएगी. जबकि ओला एंप्लॉय ट्रस्ट की हिस्सेदारी 7% होगी.

FY23 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलक और कारों की हर कैटेगरी में हिस्सेदारी कुल बिक्री की 4.5% और 1.2% है. रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक इसके FY28 तक करीब 50% और 11-13% बढ़ने की उम्मीद है.

Also Read: ओला इलेक्ट्रिक लाएगी 5,500 करोड़ रुपये का IPO, फाइल किया DRHP

जरूर पढ़ें
1 Bansal Wire IPO: खुल गया 745 करोड़ रुपये का IPO, जानिए पूरी डिटेल
2 Hyundai India IPO: मारुति के मुकाबले कैसा है कंपनी का वैल्यूएशन?
3 ह्युंदई के लिए भारतीय बाजार बहुत बड़ा, ग्लोबल सेल्स में इंडियन मार्केट का एक-चौथाई योगदान
4 New IPO: स्टैनली लाइफस्टाइल्स ने IPO का प्राइस बैंड 351–369 रुपये तय किया
5 Awfis Space Solutions Listing: NSE पर 13.57% प्रीमियम के साथ 435 रुपये पर लिस्ट