भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे, ये शेयर फोकस में रखें

GIFT निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार लगातार मजबूती दिखा रहा है, निक्केई में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी है.

Source: Canva

गुरुवार को रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने के बाद आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे हैं. करीब करीब बड़े एशियाई बाजार मजबूती के साथ खुले हैं. अमेरिकी बाजारों के तीनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. हालांकि यूरोपीय बाजारों में थोड़ी सुस्ती जरूर दिखी है.

शुक्रवार की सुबह अमेरिकी वायदा बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है, डाओ फ्यूचर्स तो एकदम फ्लैट है, लेकिन नैस्डेक फ्यूचर्स करीब 100 अंकों की तेजी के साथ कामकाज कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में कमजोरी है, ये 106 के स्तर से फिसलकर 105.88 पर आ गया है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड भी हल्की सी कमजोर होकर 4.29% पर है. कच्चा तेल फिर से मजबूत होकर 86 डॉलर के पार निकल गया है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 7,658.8 करोड़ रुपये की खरीदारी की, ये साल 2024 की एक दिन में की गई दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,605.9 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.

अमेरिकी बाजारों का हाल

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को एक सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ नजर आया. अंत में डाओ जोंस 36 अंकों की हल्की सी बढ़त के साथ 39,164.06 पर बंद हुआ. डाओ में 220 अंकों की रेंज में कारोबार देखने को मिला. कल सेमीकंडक्टर शेयरों में सुस्ती रही, बावजूद इसके नैस्डेक 53 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ. S&P 500 करीब करीब फ्लैट लेकिन पॉजिटिव बंद हुआ है.

आज अमेरिका के PCE (Personal Consumption Expenditures) के आंकड़े आएंगे, इस पर अमेरिकी बाजारों की नजरें रहेंगी. क्योंकि फेड की पॉलिसी के लिहाज से ये काफी महत्वपूर्ण आंकड़ा रहता है. अनुमान है कि ये मई में 2.6% रह सकती है. गुरुवार को दो बेहद अहम डेटा भी आए, अमेरिका का जॉबलेस क्लेम जून में 2.33 लाख रहा है, जो कि मई में 2.39 लाख था. गुरुवार को ही GDP के 2024 के पहली तिमाही के आंकड़े भी आए, जो कि 1.4% रहा है. जो कि पिछली तिमाही से काफी कम है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 80 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 24,200 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. जापान का बाजार लगातार मजबूती दिखा रहा है, निक्केई में 450 अंकों से ज्यादा की तेजी है. चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट 1% से ज्यादा चढ़ा हुआ है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 150 अंकों की तेजी यानी 1% से ज्यादा चढ़ा हुआ है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट से ज्यादा की बढ़त बनाए हुए है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल के पार है. WTI क्रूड 82 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है. दो दिनों की सुस्ती के बाद सोने और चांदी में चमक लौटी है. 2,335 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा 2.33 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Vedanta: कंपनी ने NCDs के जरिए 2,500 करोड़ रुपये जुटाए

  • Reliance Industries: जियो ने कई प्लान के लिए टैरिफ बढ़ा दिया है, जो 3 जुलाई से लागू होगा

  • SBI: बैंक ने नॉन-कन्वर्टिबल लॉन्ग टर्म बॉन्ड के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाए

  • Bharat Heavy Electricals: दामोदर वैली कॉरपोरेशन से झारखंड के कोडरमा में 1600 MW का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए 13,300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

  • India Cements: राधाकिशन दमानी और संबंधित संस्थाओं ने ओपेन मार्केट ऑपरेशंस से 22.8% हिस्सेदारी बेची

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, इन शेयरों में आज रहेगी हलचल
3 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर फोकस में रखें
4 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
5 भारतीय बाजारों के लिए अच्छे ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें