हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे. बाजार फ्लैट खुला और दिनभर बाजार पर दबाव बना रहा. पूरे दिन रेंज बाउंड रहने के बाद आखिरी घंटे में गिरावट बढ़ी, अंत में सेंसेक्स 271 और निफ्टी 74 अंक गिरकर बंद हुआ.
बाजार में आज की गिरावट की नींव शुक्रवार को ही रख दी गई थी, जब मूडीज ने अमेरिका क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया था. इसका असर अमेरिका के साथ-साथ दुनियाभर के बाजारों पर दिखा. डाओ फ्यूचर्स में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट आई. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत ज्यादातर एशियाई बाजार लुढ़के हैं. दोपहर को यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में खुले हैं. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला है.
आज निफ्टी IT 1% से ज्यादा गिरा. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी लुढ़के. वहीं रियल्टी 2% से ज्यादा चढ़ा. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स में अच्छी तेजी रही. रेलवे शेयरों में तेजी रही. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में भी गिरावट रही, जिसने गिरावट को और बढ़ा दिया.
आज ज्यादातर डिफेंस शेयर लुढ़के. ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर रहा. मिडकैप फ्लैट रहा, जबकि स्मॉलकैप आधा परसेंट चढ़ा.
सेंसेक्स 82,100 के नीचे बंद
सेंसेक्स 82,355 पर खुला. दिन में ये 81,964 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.33% या 271 अंक गिरकर 82,059 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,000 के नीचे बंद
निफ्टी 25,005 पर खुला. दिन में ये 24,917 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.30% या 74 अंक गिरकर 24,945 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
बजाज ऑटो (+4.10%)
श्रीराम फाइनेंस (+1.85%)
पावर ग्रिड (+1.35%)
हीरो मोटोकॉर्प (+0.89%)
बजाज फाइनेंस (+0.88%)
TOP LOSERS
एटर्नल (-3.06%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-2.90%)
इंफोसिस (-2.01%)
टाटा कंज्यूमर (-1.54%)
डॉ रेड्डीज (-1.23%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 2.26% चढ़ा. PSU बैंक में 1.46% की तेजी दिखी. वहीं IT भी 1.3% गिरा. ऑयल एंड गैस में भी 0.36% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,524 शेयर चढ़े और 1,571 शेयर टूटे. 178 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.