निवेश की दुनिया में, जहां बाजार (Stock Market) में लगातार उतार-चढ़ाव से अनिश्चितता बनी रह सकती है. हाई डिविडेंड यील्ड्स (High Dividend Yields) वाले शेयर स्थिरता और अच्छे रिटर्न देते हैं. उनका मुख्य मकसद स्थिर आय होती है, जिसमें शेयरधारकों को कंपनी के मुनाफे का लगातार हिस्सा मिले. इसमें रोजाना के शेयर की कीमत में बदलाव का कोई असर न हो.
ये स्थिर कैश फ्लो न सिर्फ पैसिव फ्लो का एक वैल्युएबल सोर्स देता है, बल्कि मुश्किल समय के दौरान एक सहारा भी देता है.
डिविडेंड से अच्छी वित्तीय स्थिति का संकेत
मजबूत और टिकाऊ डिविडेंड के इतिहास को अक्सर एक मैच्योर, वित्तीय तौर पर अच्छी कंपनी के संकेत के तौर पर समझा जाता है जिसका बिजनेस मॉडल स्थिर होता है और मैनेजमेंट को इसकी लंबी अवधि की संभावनाओं पर भरोसा होता है. इससे ये इनकम इकट्ठा करने और धन जमा करने दोनों में निवेशकों की मदद करता है.
मौजूदा प्राइस लेवल पर 15 कंपनियां, लार्ज, मिड और स्मॉल कैप में 5% से अधिक की डिविडेंड यील्ड्स देती हैं.
वेदांता लिस्ट में सबसे आगे
माइनिंग और मेटल सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता इस मामले में सबसे आगे है जो 9.5% के शानदार डिविडेंड यील्ड के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. ये आंकड़ा कंपनी के मजबूत कैश फ्लो जनरेशन से मजबूत हुआ है जिसने FY25 में 13,474 करोड़ रुपये के कुल भुगतान और चौथी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन का समर्थन किया.
कंपनी ने पिछले पांच सालों में प्रति शेयर ऊंचे डिविडेंड का ट्रैक रिकॉर्ड भी दिखाया है जो उन कंपनियों के बीच भी आकर्षक यील्ड देता है जो लगातार डिविडेंड के तौर पर शेयरधारकों को फायदा देती हैं.
डिविडेंड यील्ड एक सीधा फाइनेंशियल रेश्यो है जो निवेशकों को बताता है कि एक कंपनी अपने स्टॉक प्राइस के मुकाबले हर साल कितना डिविडेंड देती है.
FY25 में टॉप 5 सबसे ज्यादा यील्ड वाले शेयर
वेदांता: 9.7%
MSTC लिमिटेड: 8.3%
D.B. कॉर्प: 8%
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन: 8%
ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स: 7%
हालांकि सभी जगह यील्ड्स अधिक है, लेकिन उनकी स्थिरता कंपनी के हिसाब से काफी अलग होती है.
वेदांता के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी MSTC है, जिसकी यील्ड 8.3% है. 2023 से छह डिविडेंड घोषित करने और पिछले पांच सालों में 38% के एवरेज पेआउट रेश्यो के बावजूद कंपनी ने बढ़ती हुई, लेकिन अस्थिर डिविडेंड पॉलिसी दिखाई है.
इसके विपरीत मीडिया हाउस डी.बी. कॉर्प एक अधिक स्थिर तस्वीर पेश करता है. इसकी 8% यील्ड को मजबूत कैश फ्लो और एक कंजर्वेटिव डिविडेंड पॉलिसी से सपोर्ट मिलता है.