भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत सुस्त, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी में सुस्ती देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 24,400 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 110 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत थोड़ी सुस्त हैं. हालांकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुए थे, लेकिन सोमवार को अमेरिकी फ्यूचर्स हल्की फुल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर बाजार सुस्ती के साथ खुले हैं. अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.30% पर आ गई है, अमेरिकी डॉलर भी 105 के नीचे फिसल गया है. कच्चा तेल में दबाव देखने को मिल रहा है.

FPIs, DIIs

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन खरीदारी की, FPIs ने कुल 1,241.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार तीसरे दिन बिकवाली की, शुक्रवार को DIIs ने 1,651.4 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों का हाल

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छा कारोबार देखने को मिला. डाओ जोंस 68 अंकों की छोटी सी बढ़त के साथ दिन की ऊंचाई 39,375.87 पर बंद हुआ. हालांकि नैस्डेक और S&P500 ने एक बार फिर कमाल किया, ये दोनों ही इंडेक्स एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे, टेक और IT शेयरों के दम पर नैस्डेक 163 अंकों की तेजी यानी करीब 1% की मजबूती के साथ 18,351.34 पर बंद हुआ और S&P500 भी आधा परसेंट के उछाल के साथ 5,567.19 पर बंद हुआ, इसने इंट्राडे में 5,570.33 का रिकॉर्ड स्तर बनाया.

अमेरिकी बाजार की नजरें एक बार फिर से फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर टिक गई हैं. क्योंकि अमेरिकी सरकार ने शुक्रवार को जो जॉब रिपोर्ट जारी की हैं, वो अनुमान से बेहतर हैं, ब्यूरो ऑफ लेबर स्टेटिस्टिक्स के आंकड़ों के मुताबिक जून में 2,06,000 नई जॉब्स जोड़ी गई हैं, हालांकि बेरोजगारी दर बढ़कर 4.1% पर आ गई है, जो कि अनुमान से थोड़ा ज्यादा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक अब 76% एनालिस्ट मान रहे हैं कि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी में सुस्ती देखने को मिल रही है, फिलहाल ये 24,400 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 110 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट आधा परसेंट की सुस्ती के साथ खुला है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 300 अंकों से ज्यादा टूटा हुआ है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी चौथाई परसेंट की की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल जो पिछले हफ्ते 2 महीने की ऊंचाई पर था, उस ऊंचाई से फिसल चुका है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर से नीचे आ गया है. फिलहाल ये 86.65 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है. WTI क्रूड भी 83 डॉलर के इर्द-गिर्द है.

डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से कमोडिटीज को थोड़ा सहारा मिला है, सोने का अगस्त वायदा 2,400 डॉलर के पार निकल गया, जो कि एक महीने की ऊंचाई है. हालांकि फिलहाल ये इससे नीचे फिसलकर 4 डॉलर की कमजोरी के साथ 2,394 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी का सितंबर वायदा 31.50 डॉलर प्रति आउंस पर है.

खबरों में शेयर

  • Tata Motors: Q1FY25 के अंत में JLR की थोक बिक्री सालाना आधार पर 5% बढ़कर 97,775 यूनिट हुई, JLR की रिटेल बिक्री 9% बढ़कर 1.11 लाख यूनिट रही.

  • IndusInd Bank: सालाना आधार पर नेट एडवांसेज 16% बढ़कर 3.48 लाख करोड़ रुपये, डिपॉजिट 15% साल-दर-साल बढ़कर 3.98 लाख करोड़ रुपये, CASA रेश्यो 36.7% रहा, जो कि पहले 37.9% था.

  • Titan Industries: कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में सालाना 9% की ग्रोथ, घड़ियां और वियरेबल बिजनेस में साल-दर-साल 15% की ग्रोथ, आईकेयर बिजनेस में 3% की ग्रोथ, कैरेटलेन बिजनेस में 18% की ग्रोथ, उभरते बिजनेस में 4% की ग्रोथ दर्ज हुई.

  • Adani Wilmar: कंपनी ने साल-दर-साल 13% की ग्रोथ देखी है, ब्रांडेड एक्सपोर्ट वॉल्यूम 36% बढ़ा, खाद्य और FMCG बिजनेस वॉल्यूम सामान्य होने के बाद 23% बढ़ा.

  • Coforge: ओपन मार्केट ऑपरेशंस के जरिए करीब 1,072 करोड़ रुपये में सिग्निटी टेक्नोलॉजीज में अतिरिक्त 28% हिस्सेदारी हासिल की