DigiYatra Facilities: इंदौर, रायपुर, गोवा समेत 9 एयरपोर्ट्स पर डिजीयात्रा सर्विसेज शुरू; जानें फायदा

सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने ये फैसिलिटीज लॉन्च की हैं. बता दें 15 एयरपोर्ट्स पर पहले ही डिजीयात्रा सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं.

Photo: Digiyatra Official Website

शुक्रवार को 9 एयरपोर्ट्स पर डिजीयात्रा सर्विसेज को शुरू किया गया है. सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने ये फैसिलिटीज लॉन्च की हैं. बता दें 15 एयरपोर्ट्स पर पहले ही डिजीयात्रा सर्विसेज उपलब्ध कराई जा रही हैं.

जिन 9 एयरपोर्ट्स में डिजीयात्रा सर्विसेज शुरू हुई हैं, उनमें इंदौर, गोवा, रायपुर, विशाखापट्टनम, कोयंबटूर, बागडोगरा, भुवनेश्वर और रांची शामिल हैं.

इस मौके पर नायडू ने कहा कि देश के हर एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा फैसिलिटी शुरू करने की योजना है. डिजीयात्रा ऐप में डेटा प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है.

कैसे काम करता है डिजीयात्रा?

डिजीयात्रा फेशियल पहचान की टेक्नोलॉजी पर आधारित ऐप है. इसके जरिए पैसेंजर्स को कागज रहित ट्रैवल अनुभव उपलब्ध कराने की कोशिश है.

डिजीयात्रा के जरिए बोर्डिंग प्रोसेस को भी तेज करने की कोशिश है. इस ऐप में डॉक्युमेंट्स जमा करने के बाद यात्रियों को अपनी ID प्रूफ, वैक्सीनेशन प्रूफ और बोर्डिंग पास जैसे दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती और सबका काम ऐप से हो जाता है.

फिजिकल ID प्रूफ ना रखने का मतलब है कि एंट्री एरिया, सिक्योरिटी चेक एरिया और प्लेन में बोर्डिंग के वक्त डिजीयात्रा ऐप से ही काम चल जाता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे डॉक्युमेंट दिखाने और उन्हें चेक करने में लगने वाले वक्त के बजाए तेजी से प्रोसेसिंग होने के चलते एयरपोर्ट्स पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनें भी छोटी होंगी और यात्रियों का समय बचेगा.

डिजीयात्रा ऐप से एयरपोर्ट सिक्योरिटी के भी बेहतर होती है. ऐप के डेटा को एयरलाइंस डिपार्चर कंट्रोल सिस्टम से वैलिडेट किया जाता है.

कैसे करें उपयोग?

  • पैसेंजर इस फैसिलिटी का उपयोग करने के लिए इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

  • फिर पैसेंजर्स को अपनी आधार डिटेल्स, फोटो और फोन नंबर डालकर रजिस्टर करना होता है.

  • इसमें वैक्सीनेशन डिटेल्स और बोर्डिंग पास जैसे दस्तावेजों को भी स्कैन/अपलोड कर भी सेव किया जा सकता है. हालांकि कोविड के दौरान जरूरी रहा वैक्सीनेशन अब कंपलसरी नहीं है.

9 नई डिजीयात्रा फैसिलिटीज को लॉन्च करते वक्त मंत्री नायडू ने ये भी बताया कि उनकी देश में सीप्लेन और हेलीकॉप्टर्स ऑपरेशन को प्रोमोट करने की भी योजना है. इतना ही नहीं, भारत की तरफ से करीब 1,200 प्लेन का ऑर्डर पाइपलाइन में भी है.