Odisha Train Accident: दो दशकों की सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटना, जानें कब-कब हुए बड़े हादसे

ओडिशा में 3 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से अबतक PTI के मुताबिक 233 लोगों से ज्यादा की मौत हो गई और 900 से ज्यादा घायल हो गए.

Source: Reuters

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अबतक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 लोग घायल हैं. बालासोर ट्रेन हादसा इतिहास के कुछ बेहद दर्दनाक हादसों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. तीन ट्रेनों के आपस में टकराने की घटना, रेल हादसों के इतिहास में बमुश्किल ही मिलती है.

पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरती और मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ जाती है, फिर इनकी बोगियां जब दूसरी पटरी पर चली जाती हैं तो इनसे हावड़ा-बेंगलुरु एक्सप्रेस आकर टकरा जाती है. ये दो दशकों के में से देश का सबसे बड़ा रेल हादसा है. सालभर पहले 2022 में पश्चिम बंगाल में रेल हादसा हुआ था.

आइए जानते हैं कब कब हुए बड़े रेल हादसे

23 दिसंबर, 1964: पम्बन-धनुस्कोडी पैसेंजर ट्रेन रामेश्वरम चक्रवात में बह गई, जिसमें सवार 126 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई.

6 जून, 1981: देश में बिहार में हुई सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटना दर्ज की गई. पुल पार करते समय एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई, जिससे 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

26 नवंबर, 1998: जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर गोल्डन टेम्पल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई, जिसमें 212 लोगों की मौत हो गई.

Source: Reuters/Gaisal Train Accident

2 अगस्त, 1999: गैसल ट्रेन हादसा उस समय हुआ जब ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार मंडल के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई, जिसमें 285 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हो गए थे. मृतकों में सेना, BSF या CRPF के जवान शामिल थे.

कदलुंदी रेल हादसा, केरल(2001) : साल 2001 में केरल में हुए कदलुंडी नदी रेल पुल हादसे में 50 से अधिक लोगों की जान गई थी. सबसे बड़ी ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक इस हादसे में करीब 300 लोग घायल भी हुए थे.

Source: Reuters/Rafiganj Train Accident

9 सितंबर, 2002: रफीगंज ट्रेन, जब हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बिहार के रफीगंज में ढावे नदी पर एक पुल के ऊपर पटरी से उतर गई, जिसमें 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस घटना के लिए आतंकवादी तोड़फोड़ को दोषी ठहराया गया था.

28 मई, 2010: मुंबई जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के झारग्राम के पास पटरी से उतर गई और फिर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिसमें 148 यात्रियों की मौत हो गई.

Source: Reuters/Kanpur Train Accident

20 नवंबर, 2016: उत्तर प्रदेश में कानपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 152 लोगों की मौत हो गई और 260 घायल हो गए.

Also Read: Odisha Train Accident: अब तक 261 लोगों की मौत, बालासोर में घायलों से मिले PM मोदी; कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा