इस बार की दिवाली केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए थोड़ी ज्यादा खुशियों के साथ आने वाली है, क्योंकि मोदी सरकार दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान कर सकती है.
केंद्र सरकार के कर्मचारी बड़ी बेसब्री के साथ अक्टूबर में महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. मौजूदा समय में DA बेसिक पे का 50% है, इसमें आखिरी बार मार्च 2024 में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इसमें 3-4% की बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है.
पिछले साल भी अक्टूबर में हुआ था इजाफा
सरकार की ओर से DA का साल में दो बार रिव्यू किया जाता है, जो आम तौर पर जनवरी और जुलाई में होता है. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर के पहले हफ्ते में DA बढ़ाया था, जिससे इस साल भी इसी समय के दौरान बढ़ोतरी की उम्मीदें बढ़ गईं हैं.
महंगाई भत्ता को कर्मचारियों की महंगाई से निपटने में मदद करने के लिए बनाया गया है. इसके तहत कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर सैलरी एडजस्ट होती है. मौजूदा समय में एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों से इस अलाउंस से फायदा मिलेगा, जो जीवन की बढ़ती लागत को घटाने में अहम है.
क्या होता है महंगाई भत्ता?
डियरनेस अलाउंस (DA) मौजूदा सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि डियरनेस रिलीफ (DR) पेंशनर्स को मिलता है. DA में बढ़ोतरी का फॉर्मूला पिछले 12 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स या AICPI के औसत पर आधारित होता है. ये इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी कैलकुलेशन का अहम हिस्सा बनाता है.
कितनी बढ़ोतरी होगी, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर अनुमान की काफी उम्मीदें हैं. कर्मचारी इसका हर साल इंतजार करते हैं.