दिल्‍ली में रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बाद मौसम हुआ सुहाना; पहले पारा 52 डिग्री के पार, फिर हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्‍ली के मुंगेशपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Source: NDTV gfx

राजधानी दिल्‍ली ने बुधवार को सबसे ज्‍यादा गर्मी का रिकॉर्ड भी बना डाला और बारिश की भी गवाह बनी. यहां भीषण गर्मी के 2 घंटे बाद अचानक मौसम सुहाना हो गया और फिर बारिश होने लगी. तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी.

इससे पहले यहां ऐसी गर्मी पड़ी कि अब तक का सारा रिकॉर्ड ही टूट गया. दिल्‍ली में पहली बार पारा 52 डिग्री के पार चला गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिल्‍ली के मुंगेशपुर में बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मुंगेशपुर के अलावा नजफगढ़, नरेला, पूसा, आयानगर, जाफरपुर जैसे इलाकों में भी रिकॉर्डतोड़ गर्मी महसूस हुई और इन इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. इस बीच दिल्‍ली में बिजली की डिमांड ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

पीक पावर डिमांड 8,300 MW पार

भीषण गर्मी के बीच राजधानी में बिजली की डिमांड भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई. स्‍टेट लोड डिस्‍पैच सेंटर के मुताबिक, बुधवार (29 मई) को पीक पावर डिमांड 8302 मेगावाट पर पहुंच गई. बीते 12 दिनों से पावर डिमांड 7,000 मेगावाट से ज्‍यादा बनी हुई है.

मुंगेशपुर में रिकॉर्ड गर्मी

मुंगेशपुर, उत्तर-पूर्वी दिल्‍ली इलाके में पड़ता है. दिल्‍ली के बाहरी इलाके में स्थित मुंगेशपुर, राजधानी के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्‍लेस से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां के जवाहर नवोदय विद्यालय में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र में तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां अब तक की सबसे भीषण गर्मी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

रिकॉर्ड गर्मी के बाद मौसम ने ली करवट

राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने के कुछ देर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और आसमान में बादल छा जाने से धूप गायब हो गई. दिल्‍ली से सटे नोएडा में भी अचानक कड़ी धूप के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. इससे दिल्‍ली-NCR के लोगों ने राहत की सांस ली.

मौसम विभाग ने क्‍या कहा?

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, IMD के क्षेत्रीय प्रमुख कुलदीप श्रीवास्‍तर ने कहा, 'दिल्ली के बाहरी इलाकों में मुंगेशपुर और नरेला जैसे इलाके राजस्थान से आने वाली गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं, जिससे इन इलाकों में काफी ज्‍यादा गर्मी पड़ती है.' उन्‍होंने कहा, 'दिल्ली के कुछ हिस्से इन गर्म हवाओं के जल्दी आने के लिए अतिसंवेदनशील हैं, जो पहले से ही खराब मौसम को और खराब कर देते हैं. मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ जैसे इलाके इन गर्म हवाओं का सबसे पहले सामना करते हैं.'

मौसम विभाग ने दिल्‍ली के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए बुधवार के लिए अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री रहने का अनुमान जताया था, लेकिन अधिकतम तापमान उम्‍मीद से काफी ज्‍यादा पहुंच गया.

Also Read: इस मॉनसून में कहां कितनी होगी बारिश, IMD के DG ने सब कुछ बताया

जरूर पढ़ें
1 दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, राजस्थान-गुजरात में भी IMD का येलो अलर्ट; पर मॉनसून कब आएगा?
2 Explainer: इस सीजन में हीटवेव ज्यादा खतरनाक कैसे बनती जा रही है? सारे सवालों के जवाब
3 पहाड़ से लेकर मैदान तक भीषण गर्मी में तप रहे लोग, पारा 47 डिग्री पार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
4 दिल्ली-NCR में आंधी-बारिश की संभावना, मुंबई में मॉनसून जल्‍द! देशभर में कब मिलेगी गर्मी से राहत?