हवाई किराया कम होगा! नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन बोले- फ्लाइट टिकट के दाम घटाना प्राथमिकता

उन्‍होंने कहा, 'जब तक हवाई सफर को हम किफायती नहीं बनाते, ये संभव नहीं है. इसके लिए मैं संबंधित विभागों, एयरलाइंस की समीक्षा बैठकें करने जा रहा हूं.'

Source: X@rammohannaidu

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) सांसद किंजरापु राम मोहन नायडू (Kinjarapu Ram Mohan Naidu) ने गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) का पदभार संभाला. उन्‍होंने कहा, 'मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मुझे न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंत्रालय का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिली है.'

उन्‍होंने हवाई टिकटों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी की बात स्‍वीकार करते हुए कहा कि हवाई किराया कम करना उनकी प्राथमिकता है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक यात्री के रूप में अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किया और कहा कि सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

हवाई सफर को किफायती बनाना जरूरी

हवाई टिकट की बढ़ती कीमतों से संबंधित एक सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'निश्चित तौर पर मेरा इरादा कीमतों (टिकट) को कम करना होगा, क्‍योंकि ये आम आदमी के लिए एक चुनौती है. हमारा इरादा हवाई सफर को आम आदमी तक पहुंचाना है.' आगे उन्‍होंने कहा, 'जब तक हवाई सफर को हम किफायती नहीं बनाते, ये संभव नहीं है. इसके लिए मैं संबंधित विभागों, एयरलाइंस की समीक्षा बैठकें करने जा रहा हूं.'

लोगों के दिमाग से ये चीज दूर करनी है कि हवाई जहाज, केवल बड़े लोगों (अमीर लोगों) की सवारी है. हमारा इरादा हवाई सफर को आम आदमी तक पहुंचाना है. PM मोदी ने भी हवाई चप्‍पल पहनने वाले को हवाई जहात में सफर कराने की बात कही है.
किंजरापु राम मोहन नायडू

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हम इस देश में नागरिक उड्डयन या हवाई यात्रा को आम आदमी के लिए और अधिक सुलभ और अधिक सुलभ बनाएंगे. हम हवाई मार्गों को भारत का नया रेलवे बनाना चाहते हैं. आम आदमी 'हाई टिकट प्राइस' से थोड़ा चिंतित है. हम हवाई किराए को किफायती बनाना चाहते हैं. हम ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को हवाई यात्रा में लाना चाहते हैं.'

उड़ान योजना को आगे बढ़ाना होगा

मंत्री ने कहा कि प्रमुख पहलों में उड़ान योजना को और आगे बढ़ाना शामिल होगा, जिसमें टियर 2 और टियर 3 शहरों को जोड़ना, देश भर में डिजी यात्रा सुविधा को बढ़ावा देना और सभी हवाई अड्डों को 100% पर्यावरण के अनुकूल सुविधाओं में बदलना शामिल है.

मैं 'उड़ान की सहजता' शब्द पर जोर दे रहा हूं, इसे आराम, सुविधा या सुरक्षा के अर्थ में ही रहने दें. हवाई सफर चुनने वाले यात्रियों के संबंध में जो भी पहलू हैं, हम उसे आज जो भी योजना या विचार प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, उसका केंद्र बनाएंगे.'

(With inputs from PTI and ANI)

Also Read: Youngest Minister: पिता की मौत के बाद राजनीति में आए, 'मोदी 3.0' में सबसे युवा मंत्री राम मोहन नायडू को मिली एविएशन मिनिस्‍ट्री