G20 Summit 2023 Live Updates: नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर सहमति, ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी के आरंभिक भाषण के बाद 'वन अर्थ' थीम पर आधारित पहल सेशन होगा.

Source: Twitter/PMOIndia
LIVE FEED

नई दिल्ली G20 डेक्लेरेशन पर सहमति बनी है: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 समिट लीडर्स डेक्लेरेशन पर आम सहमति बनने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन घोषणापत्र पर आम सहमति बन गई है.

Source: Twitter/narendramodi

PM मोदी और जापान के PM फुमियो किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के PM फुमियो किशिदा से भी द्विपक्षीय बैठक की.

अमेरिका, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने G20 पर जारी किया संयुक्त बयान

अमेरिका, भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने G20 पर संयुक्त बयान जारी किया. बयान में उन्होंने कहा कि G20 के मौजूदा और अगले तीन अध्यक्षों के तौर पर, हम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की G20 अध्यक्षता की ऐतिहासिक प्रगति को आगे लेकर जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 डिनर के लिए पहुंचे

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित G20 स्पेशल डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों G20 डिनर के लिए पहुंचे

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित G20 स्पेशल डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे.

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक G20 स्पेशल डिनर के लिए पहुंचे

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में आयोजित G20 स्पेशल डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे.

PM मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय बैठक

PM नरेंद्र मोदी ने G20 समिट के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

PM मोदी, अन्य नेताओं ने इंडिया-मिडिल ईस्ट- यूरोप कॉरिडोर को लेकर साइन किया MoU

PM मोदी, अन्य नेताओं ने इंडिया-मिडिल ईस्ट- यूरोप कॉरिडोर शुरू करने को लेकर MoU पर साइन किया. भारत, अमेरिका, यूरोपीय यूनियन, जापान, सऊदी अरब और UAE के लीडर्स भारत मंडपम में इंडिया- मिडिल ईस्ट- यूरोप कॉरिडोर को लेकर समझौता किया है. इसमें दो कॉरिडोर होंगे. पहला, ईस्ट कॉरिडोर भारत को पश्चिम एशिया/मिडिल ईस्ट से जोड़ेगा. दूसरा नॉदर्न कॉरिडोर पश्चिम एशिया/मिडिल ईस्ट को यूरोप से जोड़ेगा.

भारत, पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा: PM मोदी

PM मोदी ने G20 इंडिया समिट में नेताओं के साथ PGII कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में, भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम होगा.

PM मोदी, अन्य नेताओं ने ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस को किया लॉन्च

PM मोदी और कई G20 समिट नेताओं ने भारत मंडपम में ग्लोबल बायोफ्यूल्स अलायंस को लॉन्च किया. इस अलायंस को 19 बड़े कंज्यूमर, प्रोड्यूसर और 12 संस्थाओं के सपोर्ट से लॉन्च किया गया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डेक्लरेशन में रूस का जिक्र नहीं आने पर की बात

एस जयशंकर ने कहा कि 'बाली, बाली था और नई दिल्ली, नई दिल्ली है. वो स्थिति अलग थी, और एक साल पहले थी. आठ सालों में से सात पैराग्राफ में यूक्रेन मुद्दे का जिक्र किया गया है.'

घोषणापत्र आम सहमति हासिल करने की उपलब्धि: अमिताभ कांत

अमिताभ कांत ने कहा कि घोषणापत्र एक ऐसे मुद्दे पर आम सहमति हासिल करने की उपलब्धि है, जिस पर दुनिया अब तक आम सहमति नहीं बना पाई है.

यूक्रेन युद्ध पर काफी समय तक बातचीत: एस जयशंकर

  • जियो पॉलिटिकल मुद्दों पर बातचीत के दौरान काफी समय खर्च हुआ, जो यूक्रेन पर युद्ध पर केंद्रित था: एस जयशंकर

  • रूस यूक्रेन जंग में सहमति की कोशिशों पर आखिरकार एक कॉमन लैंडिंग पॉइंट तैयार किया गया है: एस जयशंकर

G20 जियो पॉलिटिकल मुद्दों को हल करने का मंच नहीं: एस जयशंकर

  • नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध और इसके विकासशील और कम विकसित देशों पर पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की: एस जयशंकर

  • नेताओं ने खाद्य, फर्टिलाइजर और ईंधन को भी विशेष चिंता के मुद्दों के रूप में माना: एस जयशंकर

  • इसमें अलग-अलग नजरिया और रुचियां शामिल हैं, हालांकि हम उन सभी पर समान आधार खोजने में सक्षम हैं: एस जयशंकर

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की परिभाषा को स्वीकार किया: अमिताभ कांत

  • घोषणापत्र में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है: अमिताभ कांत

  • सभी देशों की ओर से डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की परिभाषा और रूपरेखा को स्वीकार किया गया: अमिताभ कांत

  • एक वैश्विक DPI रिपॉजिटरी को भी स्वीकार किया गया: अमिताभ कांत

डेक्लेरेशन में यूक्रेन का चार बार जिक्र किया: अमिताभ कांत

  • G20 नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन में यूक्रेन का चार बार जिक्र किया गया: अमिताभ कांत

  • G20 नेताओं ने दुनिया भर में भारी मानवीय पीड़ा और युद्धों और संघर्षों के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में गहरी चिंता व्यक्त की: अमिताभ कांत

  • G20 नेताओं ने प्रासंगिक बुनियादी ढांचे पर सैन्य विनाश या अन्य हमलों को रोकने का आह्वान किया: अमिताभ कांत

ग्रीन डेवलपमेंट समझौता हासिल किया: अमिताभ कांत

  • घोषणापत्र G20 में भारत की एक बड़ी छाप छोड़ेगा: अमिताभ कांत

  • एक प्रमुख ग्रीन डेवलपमेंट समझौता हासिल किया गया है, हर एक देश हमारे साथ आया है: अमिताभ कांत

  • समझौते में फाइनेंसिंग, ग्लोबल एमिशन में कटौती, ग्लोबल बायो फ्यूल करार और प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया गया: अमिताभ कांत

रूस, चीन को एकमत किया: अमिताभ कांत

  • संयुक्त घोषणा के सभी 83 पैराग्राफों पर सभी देशों में 100% सहमति है: अमिताभ कांत

  • यह फुटनोट या सारांश के बिना एक डेक्लेरेशन है, रूस, चीन और अन्य सभी को एकमत किया: अमिताभ कांत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंटरनेशनल टैक्सेशन में प्रगति पर की बात

  • इमूवेबल प्रॉपर्टीज पर जानकारी के एक्सचेंज पर काम हुआ है: निर्मला सीतारमण

  • टैक्सेशन पर दक्षिण एशिया अकादमी बना रहे हैं: निर्मला सीतारमण

क्रिप्टो को लेकर वैश्विक सहमति बन रही: निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत प्रेसिडेंसी IMF का समर्थन करेगा, FSB क्रिप्टो के लिए एक रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की रूपरेखा तैयार कर रहा है.

भारत की G20 अध्यक्षता से कई समाधान निकले: निर्मला सीतारमण

  • भारत की G20 अध्यक्षता से कई समाधान निकले हैं: निर्मला सीतारमण

  • बेहतर, बड़े, अधिक प्रभावी MDB के लिए समझौता: निर्मला सीतारमण

  • G20 इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप की स्थापना, इसने अपना खंड 1 सबमिट किया है: निर्मला सीतारमण

  • वर्ल्ड बैंक की वित्तीय क्षमताओं को सामूहिक रूप से बढ़ावा देने के लिए समझौता: निर्मला सीतारमण

डेक्लरेशन में विकासशील देशों के लिए रणनीतियां शामिल: निर्मला सीतारमण

  • ऐसे समाधान तैयार किए जो प्रत्येक G20 सदस्य के साथ मेल खाते हैं: निर्मला सीतारमण

  • इसमें सभी विकासशील देशों के लिए व्यापक रणनीतियां शामिल हैं: निर्मला सीतारमण

  • भारत ने ये सुनिश्चित करने के लिए काम किया है कि मतभेद चिंताओं पर भारी न पड़ें: निर्मला सीतारमण

डिजिटल जेंडर गैप को आधा करने के लिए प्रतिबद्ध: एस जयशंकर

केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दूसरे सत्र की शुरुआत में, समिट ने नई दिल्ली G20 लीडर्स डेक्लरेशन को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि 'डेक्लरेशन में वन फ्यूचर अलायंस प्रपोजल का भी जिक्र किया गया है. इस बात को लेकर खुशी है कि अफ्रीकन यूनियन अब स्थायी सदस्य है. डिजिटल जेंडर गैप को आधा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

ग्लोबल साउथ की समस्याओं पर मिला साथ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

आज G20 लीडर्स समिट में नई दिल्ली डेक्लेरेशन को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है. मानव-केंद्रित वैश्वीकरण पर PM मोदी के जोर और ग्लोबल साउथ की हमारी चिंताओं को मान्यता मिली है. सभी G20 सदस्यों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद.
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री

इतिहास का सबसे महत्वाकांक्षी G20: अमिताभ कांत

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'G20 इंडिया समिट इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी रहा. 112 फैसले और प्रेसिडेंसी दस्तावेजों के साथ हम पिछली प्रेसिडेंसियों के मुकाबले हमने दोगुना काम किया है.'

पांच अहम बिंदुओं पर रहा नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन का फोकस

G20 शेरपा अमिताभ कांत ने जानकारी दी कि G20 समिट में नई दिल्ली लीडर्स डेक्लेरेशन का फोकस में 5 अहम बिंदुओं पर रहा.

  • मजबूत, संपोषित, संतुलित और समावेशी विकास

  • संपोषित विकास के उद्देश्यों पर बढ़ती प्रोग्रेस

  • संपोषित भविष्य के लिए ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट

  • 21वीं सदी के लिए मल्टीलेटरलल इंस्टीट्यूशंस

  • बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करना

Source: Twitter/amitabhk87

G2O समिट से निकलने वाले परिणाम

  • फूड सिक्योरिटी और न्यूट्रिशन पर डेक्कन हाई-लेवल प्रिंसिपल

  • नील/समुद्र अर्थव्यवस्था पर चेन्नई हाई-लेवल प्रिंसिपल

  • पर्यटन के लिए गोआ रोडमैप

  • जमीन के रिस्टोरेशन के लिए गांधीनगर इंप्लिमेंटेशन रोडमैप

  • जयपुर MSME की सूचना तक पहुंच बढ़ाने के लिए कार्रवाई का आह्वान

Source: ANI

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ PM नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई

UK के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.

साथ मिलकर ग्लोबल चुनौतियों का करेंगे सामना: नादिया कैल्वेनो सांतामारिया

G20 समिट के पहले सेशन के बाद स्पेन की उप प्रधानमंत्री नादिया कैल्वेनो सांतामारिया (Nadia Calvino Santamaria) ने कहा, मल्टीलैटरिज्म को मजबूत करने और वैश्विक चुनौतियों जैसे जलवायु परिवर्तन पर पारस्परिक रूप से साथ मिलकर काम करने का जोरदार आह्वान किया गया. आज सुबह की चर्चा भी इस पर ही केंद्रित रही.

Source: PTI

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों भारत आए

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों G20 समिट के लिए भारत दौरे पर आए. वे 2 दिन तक भारत में G20 समिट में भाग लेंगे और इसके बाद बांग्लादेश जाएंगे.

अफ्रीकन यूनियन ने G20 की स्थायी सदस्यता पर जताई खुशी

अफ्रीकन यूनियन ने G20 में स्थायी सदस्यता मिलने के कदम का स्वागत किया. अफ्रीकन यूनियन आयोग के अध्यक्ष ने ट्वीट कर इस कदम का स्वागत किया.

उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, 'ये सदस्यता, जिसकी हम कई साल से वकालत कर रहे थे, महाद्वीप के समर्थन में अपनी बात कहने, वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और इसके प्रभावी योगदान के लिए अनुकूल रूपरेखा प्रदान करेगी.'

तस्वीरों में G20 की झलकियां

भारत में G20 प्रेसिडेंसी के दौरान कुछ पहले सेशन के कार्यक्रम की कुछ झलकियां नजर आईं.

Source: Twitter/narendramodi
Source: Twitter/PMOIndia
Source: Twitter/PMOIndia

पहले सेशन में 'वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड' पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 समिट के पहले सेशन में 'वन अर्थ' पर अपनी बात कही. उन्होंने मानव केंद्रित विकास पर ध्यान दिए जाने की बात कही, जिसको भारतीय संस्कृति ने हमेशा से अपने केंद्र में रखा है.

PM मोदी ने बताया कि भारत ने LiFE मिशन, बाजरे के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष, ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव - वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड को लॉन्च किया है, जिसमें सोलर पावर, नेचुरल फार्मिंग और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन पर ध्यान दिया है.

Source: Twitter/narendramodi

अफ्रीकन यूनियन का महत्व

G20 समिट में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता मिली. इसके बाद 55 सदस्यों वाला अफ्रीकन यूनियन, जो इस बार विदेशी संगठन के रूप में आमंत्रित किया गया था, अब यूरोपियन यूनियन के दर्जे वाला सदस्य हो गया है.

इसका मतलब यह है कि अफ्रीका के प्रमुख गुट को अब वैश्विक कूटनीति की उच्च तालिका में प्रतिनिधित्व मिलेगा. भारत, अन्य देशों के साथ, अंतरराष्ट्रीय मामलों में अधिक अफ्रीकी भागीदारी पर जोर दे रहा है.

इसके पहले केवल दक्षिण अफ्रीका ही G20 का सदस्य था. इसके बाद पूरा अफ्रीकन यूनियन ही G20 का स्थायी सदस्य हो गया है.

चीन और रूस के न आने से PM मोदी निराश

चीन और रूस के प्रमुख नेताओं के G20 बैठक में हिस्सा नहीं लेने प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी निराशा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जाहिर की. अमेरिकी अधिकारियों ने इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग को दी.

PM मोदी और जो बाइडेन की बैठक के बाद व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल में इंडो-पैसिफिक को-ऑर्डिनेटर कर्ट कैंपबेल ने कहा, 'हमारे भारतीय साथी के लिए ये निराशाजनक है कि वे यहां नहीं हैं, लेकिन हम इस बात के आभारी हैं कि हम यहां हैं.'

G20 में भारत की प्रेसिडेंसी का थीम 'वसुधैव कुटुंबकम'

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल G20 की अध्यक्षता लेते समय 'वसुधैव कुटुंबकम' का थीम रखा था. संस्कृत के महा उपनिषद से लिया गए 'वसुधैव कुटुंबकम' का अर्थ 'एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य' से जुड़ा हुआ है.

ये थीम सभी इंसान, जानवर, पेड़ पौधे और माइक्रोऑर्गेनिज्म के महत्व और इन सबके पृथ्वी से और पूरी दुनिया से जुड़े होने को प्रदर्शित करता है.

'वन अर्थ' सेशन शुरू

प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन भाषण के बाद, ग्लोबल लीडर्स अब G20 के एजेंडा पर चर्चा करेंगे. पहला सेशन 'वन अर्थ' थीम पर आधारित होगा.

हमें मानव केंद्रित दृष्टिकोण के साथ हर दायित्व को निभाते हुए आगे बढ़ना है:

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के पहले सेशन में कहा,

  • 21वीं सदी का ये समय पूरी दुनिया को एक नई दिशा देने वाला समय है

  • हमें मानव केंद्रित दृष्टिकोण के साथ हर दायित्वि को निभाते हुए आगे बढ़ना है

  • ये वक्त सबको साथ लेकर चलने का समय है

  • भारत की G20 प्रेसिडेंसी देश के भीतर और बाहर समावेश का प्रतीक बन गई है

  • देश के 60 से ज्यादा शहरों में 200 से ज्यादा G20 की बैठकें हुई हैं

ये सभी को साथ लेकर चलने का समय है: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने G20 के पहले सेशन में कहा,

  • वर्षों पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रही हैं

  • कोविड-19 के बाद एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है

  • जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो आपसी विश्ववास के संकट पर भी विजय हासिल कर सकते हैं

  • अफ्रीकन यूनियन को G20 को स्थायी सदस्य बनाने पर सहमति

  • हर समस्या का समाधान मिलकर निकाला जा सकता है

  • ये सभी को साथ लेकर चलने का समय है

  • मानवता का कल्याण और सुख सदैव सुनिश्चित किया जाए

  • भूकंप पीड़ित मोरक्को के साथ हमारी संवेदनाएं, हर मदद पहुंचाने को तैयार

अफ्रीकन यूनियन को G20 की स्थायी सदस्यता मिली

अफ्रीकन यूनियन को G20 समिट में स्थायी सदस्य के तौर पर सदस्यता मिली.

ठोस समाधान की तरफ बढ़ना होगा: PM मोदी

G20 समिट के पहले सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल पुथल हो, ईस्ट वेस्ट की दूरी हो, फूड, फर्टिलाइजर का मैनेजमेंट हो, हेल्थ एनर्जी और वॉटर सिक्योरिटी हो. आने वाली पीढ़ी के लिए इनके ठोस समाधान की तरफ हमें बढ़ना ही होगा.

'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास' हमारा संकल्प

G20 समिट के पहले सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

आज G20 प्रेसिडेंट के तौर पर भारत पूरी दुनिया का आह्वान करता है. यह मौका है कि हम सब मिलकर ग्लोबल ट्रस्ट डेफिसिट को एक विश्वास एक भरोसे में बदलें.

यह हम सभी के साथ मिलकर चलने का समय है.

PM मोदी का संबोधन शुरू

G20 समिट के पहले सेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन शुरू किया.

PM मोदी ने कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय उनके साथ है. हम इस परिस्थिति में हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.'

PM मोदी ने किया सऊदी क्राउन प्रिंस का स्वागत 

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया G20 समिट में आए मेहमानों का स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने G20 समिट में दुनिया भर से आए सभी मेहमानों का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत का G20 अध्यक्षता का ध्येय, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य', स्थिर, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है. मैं G20 शिखर सम्मेलन के सहभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करती हूं'

PM मोदी ने किया ऋषि सुनक का स्वागत 

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

G20 समिट के दौरान सुरक्षा के इंतजाम

G20 समिट के दौरान दुनिया भर के तमाम लीडर्स के होने पर दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Source: Vijay Sartape/ BQ Prime

PM मोदी ने किया इटली की प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

PM मोदी ने किया कनाडा के प्रधानमंत्री का स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

PM मोदी ने किया अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का स्वागत

भारत मंडपम में प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

प्रधानमंत्री मोदी कर रहे मेहमानों का स्वागत

भारत मंडपम में वैश्विक हस्तियों के आने का सिलसिला जारी है. बतौर मेजबान प्रधानमंत्री मोदी सभी वैश्विक लीडर्स का स्वागत कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने UN के सेकेट्ररी जनरल एंटोनियो गुटेरेस का स्वागत किया. उन्होंने विश्व WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भी स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs
Source: YouTube/Ministry of External Affairs
जरूर पढ़ें
1 PM Modi at UN: 'मानवता की सफलता युद्ध में नहीं, एकता में है'; प्रधानमंत्री मोदी के 4 मिनट 44 सेकेंड के संबोधन का पूरा निचोड़
2 PM Modi in US: अमेरिका ने UN सिक्योरिटी काउंसिल में स्थायी सीट के लिए भारत की कोशिशों का समर्थन किया
3 3 दिन की अमेरिका यात्रा पर PM मोदी; QUAD और 'समिट ऑफ द फ्यूचर' मुख्य एजेंडे पर
4 PM Modi Singapore Visit: भारत और सिंगापुर के बीच 4 बड़ी डील्स, इन सेक्‍टर्स में मिलकर काम करेंगे दोनों देश
5 ISMR: सिंगापुर में हुई मंत्रिस्‍तरीय बैठक में किन 6 मुद्दों पर बनी सहमति, PM मोदी के दौरे के लिए कैसे तैयार हुआ मंच?