G20 Summit 2023 Updates: G20 समिट खत्म; भारत ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता, PM मोदी ने आखिरी दिन कीं कई द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में होने वाली अगली G20 समिट की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को सौंपी.

LIVE FEED

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी को किया धन्यवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके नेतृत्व, मेहमाननवाजी और G20 समिट की मेजबानी करने के लिए धन्यवाद किया.

PM मोदी और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के बीच द्विपक्षीय बैठक

PM मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

PM मोदी की ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

वित्त मंत्री सीतारमण ने अजय बंगा के साथ की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट अजय बंगा के साथ मुलाकात की. बंगा ने सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी. दोनों नेताओं ने G20 बैठक के नतीजों पर चर्चा की.

PM मोदी ने मीडिया सेंटर का दौरा किया

PM मोदी ने भारत मंडपम में मीडिया सेंटर और क्राफ्ट्स प्रदर्शनी का दौरा किया.

PM मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के बीच द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

PM मोदी की अफ्रीकन यूनियन के अध्‍यक्ष अजाली असौमनी के साथ द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के अध्‍यक्ष अजाली असौमनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की.

PM मोदी की दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौल के साथ द्विपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सौक यौल के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. PM मोदी ने ट्वीट करके कहा कि राष्ट्रपति युन सौक यौल के साथ बातचीत लंबी थी. उन्होंने लिखा कि द्विपक्षीय संबंधों की पूरी समीक्षा हुई और हमने भारत और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमति जताई.

PM मोदी की कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों नेताओं ने अलग-अलग सेक्टर्स में भारत-कनाडा के संबंधों पर चर्चा की.

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच द्विपक्षीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की. बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि मोदी, मैक्रों ने एडवांस्ड डिफेंस प्लेटफॉर्म्स के डिजाइन, मैन्युफैक्चर में पार्टनरशिप के जरिए रक्षा समझौतों को मजबूत करने पर बात की.

रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले एर्दोगन

  • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि PM मोदी और मैं युद्ध खत्म करने की ओर कदम उठा रहे हैं.

  • उन्होंने कहा कि वो क्षेत्र को दोबारा शांतिपूर्ण बनाता चाहते हैं.

रूस को अलग-थलग करने की कोशिशों का फेल होना निश्चित: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

  • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि रूस को अलग-थलग करने की कोशिशों का फेल होना निश्चित है.

  • उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसे कदम जिनसे ब्लैक सी में तनाव बढ़े, उनसे दूर रहना चाहिए.

  • एर्दोगन ने कहा कि रूस, यूक्रेन और UN भी खाद्य सुरक्षा पर काम कर रहे हैं.

भारत की G20 अध्यक्षता सफल रही: तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन

  • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता सफल रही.

  • उन्होंने कहा कि वो यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए कोशिशें कर रहे हैं.

  • एर्दोगन ने कहा कि वो ब्लैक सी ग्रेन कॉरिडोर को लॉन्च करने के लिए भी काम कर रहे हैं.

अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष के PM मोदी की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष अजाली असौमानी से बातचीत हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने असौमानी को अफ्रीकन यूनियन का सदस्य बनने पर बधाई दी.

Source: Twitter/narendramodi

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्रकारों से बातचीत

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने G20 समिट के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा,

  • रूस अभी भी युद्ध लड़ रहा है, हम PM मोदी को शांति की बात करने के लिए धन्यवाद देते हैं.

  • G20 के सदस्य देशों ने बहुमत से रूस के युद्ध की निंदा की. G20 ग्रुप यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए प्रतिबद्ध है.

  • G20 के 16 सदस्य देशों ने उस प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें रूस की निंदा की गई है. 3 सदस्य अनुपस्थित रहे. रूस अब अलग-थलग पड़ चुका है.

  • भारत के साथ द्विपक्षीय पार्टनरशिप मजबूत हुई. हमने कई नए समझौतों पर बात की, जिनमें इंफ्रा, स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी और स्पेस रिसर्च शामिल हैं.

Source: YouTube/ELYSEE

प्रेसिडेंसी मिलने पर क्या बोले लूला डी सिल्वा

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रेसिडेंसी मिलने पर कहा, 'इस हफ्ते 3 दिन पहले ब्राजील में एक तूफान आया, जिसमें 46 लोगों की जान चली गई. ऐसी घटनाएं पूरी दुनिया की अलग-अलग जगहों पर हो रही हैं. हमें इन पर ध्यान देना होगा. मैं प्रधानमंत्री मोदी को G20 की शानदार अध्यक्षता की बधाई देता हूं. मैं भारत को कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उभरती हुई इकोनॉमी द्वारा आवाज उठाए जाने का समर्थन करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'

उन्होंने आगे कहा,

'ग्लोबल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर में बहुत बदलाव आया है और न्यू ग्लोबल इकोनॉमी गवर्नेंस ने इसके लिए अभी तक जरूरी आधार का निर्माण नहीं किया गया है. नए आपातकाल आ रहे हैं. चुनौतियां आ रही हैं और बढ़ती जा रही है. हमारा संपोषित विकास हमेशा से खतरे में है. हम इनसे तभी पार पा सकते हैं, जब हम असमानता पर अपना ध्यान दें. आय की असमानता, हेल्थकेयर तक पहुंच की असमानता, शिक्षा और भोजन की असमानता. इसके साथ ही अपने प्रतिनिधित्व की कमी इनमें सबसे ऊपर है. अगर हम बदलाव लाना चाहते हैं, तो हमको इंटरनेशनल एजेंडा में इन बिंदुओं को रखना होगा.'

लूला डी सिल्वा ने जोड़ा,

बतौर G20 प्रेसिडेंसी हम इन 3 बिंदुओं पर फोकस रखना चाहते हैं,

  • भूख के खिलाफ एकजुटता,

  • एनर्जी ट्रांजिशन में संपोषित विकास; सोशल, इकोनॉमिक और जलवायु के आधार पर

  • ग्लोबल गवर्नेंस इंस्टीट्यूशंस का रिफॉर्म

Source: Twitter/narendramodi

नवंबर में होगा G20 समिट का वर्चुअल सेशन

प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर में G20 में इस समिट के वर्चुअल सेशन रखने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि भारत के पास नवंबर तक G20 की प्रेसिडेंसी है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर में हम G20 का एक वर्चुअल सेशन रखें. उस समिट में हम इस समिट में तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं.'

ब्राजील को मिली अगली G20 समिट की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 में होने वाली अगली G20 समिट की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला सिल्वा को सौंपी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लूला सिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और प्रेसिडेंसी का गेवल सौंपता हूं.'

Source: Twitter/MEAIndia

Also Read: G20 Summit 2023: PM मोदी ने की G20 समिट के समापन की घोषणा, ब्राजील को सौंपी अगली G20 समिट की अध्यक्षता

वियतनाम को रवाना हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के बाद वियतनाम की ओर रवाना हुए.

G20 समिट का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' शुरू

G20 समिट का तीसरा सत्र 'वन फ्यूचर' शुरू हो गया. सत्र शुरू होने से पहले इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट के रूप में पौधा दिया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते ग्लोबल लीडर्स

Source: Facebook/narendramodi
Source: Facebook/narendramodi
Source: Facebook/narendramodi
Source: Facebook/narendramodi

UK PM ऋषि सुनक ने किए अक्षरधाम के दर्शन

राजघाट जाने से पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए.

Source: Twitter/DelhiAkshardham

Source: Twitter/DelhiAkshardham
Source: Twitter/DelhiAkshardham
Source: Twitter/DelhiAkshardham
Source: Instagram/delhi.akshardham
Source: Instagram/delhi.akshardham
Source: Instagram/delhi.akshardham
Source: Instagram/delhi.akshardham
Source: Instagram/delhi.akshardham

राजघाट में ग्लोबल लीडर्स ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

राजघाट में प्रधानमंत्री मोदी के साथ G20 में आए सभी ग्लोबल लीडर्स ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सभी लीडर्स भारत मंडपम जाएंगे.

Source: YouTube/ DD News
Source: YouTube/ DD News
Source: YouTube/ DD News

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का PM मोदी ने किया स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट में स्वागत किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

G20 निकाल सकता है सबसे गंभीर मुद्दों का हल: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर G20 शिखर सम्मेलन की सराहना की.

उन्होंने कहा, 'जब ग्लोबल इकोनॉमी लगातार जलवायु की समस्या, नाजुक वक्त और संघर्ष के झटकों से जूझ रही है, इस साल के G20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि अभी भी हमारे सबसे गंभीर मुद्दों का हल निकाला जा सकता है.'

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति का PM मोदी ने किया स्वागत

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का स्वागत प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट में किया.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs

ग्लोबल लीडर्स के राजघाट आने का सिलसिला शुरू

G20 समिट के दूसरे दिन ग्लोबल लीडर्स महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सभी ग्लोबल लीडर्स का स्वागत कर रहे हैं.

Source: YouTube/Ministry of External Affairs
जरूर पढ़ें
1 PM Modi Singapore Visit: भारत और सिंगापुर के बीच 4 बड़ी डील्स, इन सेक्‍टर्स में मिलकर काम करेंगे दोनों देश
2 PM Modi's Brunei-Singapore Visit: ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा से PM मोदी रचेंगे इतिहास! जानें क्यों इतना अहम है ये दौरा
3 PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री बोले- विकसित भारत के लिए राजनीति में आएं गैर राजनीतिक बैक्ग्राउंड वाले युवा
4 'दशकों से भारत की नीति सभी देशों से दूरी बनाए रखने की थी', पोलैंड में बोले PM मोदी, कहा- आज का भारत सबके साथ है
5 भारत ने सबकी अपेक्षाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर बनाया एजेंडा, ग्लोबल साउथ समिट में PM मोदी ने कहा- दुनिया को खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण पर करना होगा काम