1901 के बाद सबसे गर्म फरवरी का रिकॉर्ड, मार्च से मई तक बरसेगी आग

आने वाले मार्च से मई 2023 की गर्मियां सामान्य की तुलना में प्रचंड हो सकती हैं.

Source: Freepik

बीते 122 साल की सबसे गर्म फरवरी है ये, जो अब जाकर खत्म हुई है. लेकिन, क्या आगे गर्मी कुछ राहत देगी? बिल्कुल नहीं.

मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी को मानें तो फरवरी का महीना तो महज 'ट्रेलर' था. गर्मी अपने प्रचंड अवतार में 'रिलीज' होगी मार्च से मई के बीच. मौसम विभाग के अनुसार, 1901 की फरवरी के बाद 2023 की फरवरी में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ी है. फरवरी 2023 का औसत तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले वर्षों में फरवरी के औसत तापमान से 1.74 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

कैसा रहेगा मार्च से मई का मौसम?

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मार्च से मई के बीच पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान के सामान्य से अधिक होने की संभावना है. वहीं, देश के दूसरे हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य रहने या उससे कम होने की संभावना है.

आपको बता दें कि इस मौसम में रबी की फसल काटी जाती है, जिस पर मौसम का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

मार्च में कैसा रहेगा मौसम?

Source: IMD

मार्च से मई तक गर्मी मचाएगी कोहराम

Source: IMD

मार्च 2023 के दौरान भी देश के ज्यादातर हिस्सों का अधिकतम तापमान, सामान्य से अधिक होने की संभावना है. जहां पूरे देश में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, वहीं प्रायद्वीपीय इलाकों में न्यूनतम तापमान या तो सामान्य रहेगा या फिर सामान्य से कम रहने की संभावना है.

हीटवेव की आशंका

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में तेज गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है. इन क्षेत्रों के आस-पास की जगहों के अधिकांश क्षेत्रों में झुलसाती गर्मी के आसार हैं. हालांकि, मार्च में मध्य भारत में हीटवेव की संभावना कम है.

Source: IMD

मार्च में बारिश की संभावना

Source: IMD

मार्च के महीने में औसत बारिश, लंबी अवधि के औसत (Long Period Average) की 83-117% रह सकती है. आपको बता दें, कि लॉन्ग पीरियड एवरेज 1971-2020 के बीच होने वाली बारिश का आंकड़ा है जो मार्च महीने में 29.9 मिलीमीटर का है.