आपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुरीदके और बहावलपुर में भी तबाह हुई टेरर कैम्प की तस्वीरें जारी

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जताई खुशी. कहा- दोनों देशों के साथ बढ़ाएंगे व्यापार

LIVE FEED

India-Pakistan Tension Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर शनिवार को समझौता हो गया है. फिलहाल सीमा पर शांति बनी हुई है लेकिन सीजफायर और आगे की स्ट्रैटेजी को लेकर अहम बैठकों का दौर भी जारी है. PM मोदी ने अपने आवास पर भी एक अहम बैठक की जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोवाल समेत सेनाओं के सभी प्रमुख भी मौजूद रहे.

सीजफायर के बाद पल-पल की अपडेट आप यहां देख सकते हैं

आपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर प्लान किया गया

  • हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकियों को निशाना बनाने का ही रहा

  • PoK और पाकिस्तानी पंजाब में कुल 9 आतंकी सेंटर्स थे

  • 9 आतंकी ठिकानों पर कुल 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए

  • पाकिस्तानी सेना ने आम नागरिकों, गुरुद्वारे और घरों को भी निशाना बनाया

  • मुरीदके में टेरर इंफ्रा को पूरी तरह तबाह किया गया

  • सेना ने तबाह हुई टेरर इंफ्रा साइट्स की तस्वीरें भी जारी की

  • प्रीसीजन टारगेट आर्म्स के जरिए टेरर कैम्प पर सटीक निशाना लगाया गया

  • मुरीदके और बहावलपुर में भी तबाह हुई टेरर कैम्प की तस्वीरें सेना ने साझा कीं

  • हमारी लड़ाई पाकिस्तानी आर्मी से नहीं बल्कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों से है.

  • पाकिस्तान आर्मी ने लगातार अपने ड्रोन्स से हमला किया जिसकी वजह से हमें एक्शन लेना पड़ा.

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर कहा- ऑपरेशन अभी भी जारी, अटकलों और गलत जानकारी फैलाने से बचें

भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने काम को बहुत सटीकता और पेशेवर तरीके से पूरा किया है. ऑपरेशन को राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सावधानी और गोपनीयता के साथ अंजाम दिया गया.

चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए बाद में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. IAF सभी से अनुरोध करता है कि कृपया अटकलों और गलत जानकारी फैलाने से बचें.

PM मोदी की अध्यक्षता में अहम बैठक

PM मोदी की अध्यक्षता में 7 लोक कल्याण मार्ग में एक अहम बैठक हुई. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोवाल, एयरचीफ मार्शल AP सिंह, नेवी चीफ और CDS अनिल चौहान भी मौजूद रहे.

दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

एयरपोर्ट ऑपरेशंस सामान्य रूप से जारी लेकिन बदलते एयरस्पेस डायनेमिक्स और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की वजह से कुछ फ्लाट्स की टाइमिंग पर असर संभव: दिल्ली एयरपोर्ट

पैसेंजर्स को सुझाव

  • एयरलाइंस के निर्देशों का पालन करें

  • लगेज नियमों का पालन करें

  • सिक्योरिटी जांच के लिए एक्स्ट्रा समय रखें

  • फ्लाइट स्टेटस को जरूर चेक करें

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जताई खुशी. कहा- दोनों देशों के साथ बढ़ाएंगे व्यापार

  • भारत-पाकिस्तान के नेतृत्व पर गर्व

  • भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार बढ़ाएंगे

Source: Truth Social

सीजफायर के ऐलान के बाद PM आवास पर हुई अहम बैठक. सेना प्रमुखों के साथ विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री भी हुए शामिल

PM आवास पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख

सीजफायर के ऐलान के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुख और CDS अनिल चौहान PM आवास पहुंचे

सीजफायर के बाद भारतीय सेना की प्रेस वार्ता

  • पाकिस्तान ने S400 और ब्रह्मोस बेस पर हमला करने का दावा किया जो कि गलत है

  • पाकिस्तान की सेना ने कई भ्रामक दावे किए हैं जो सरासर गलत हैं

  • भारत एक सेक्युलर देश है, हमारी सेना ने किसी मस्जिद को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया

  • श्रीनगर, भुज समेत तमाम एयरबेस पर हमले के पाकिस्तान के दावे भी झूठे थे

  • हमारे ऑपरेशंस से हमने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया

Source: Army Briefing

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर समझौता

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर समझौता हो गया है. विदेश मंत्रालय की प्रेस वार्ता में इस बात का ऐलान हो गया है.

  • दोनों देशों के DGMO के बीच दोपहर 3:35 बजे हुई बातचीत

  • जमीन, आसमान या समुद्र के रास्ते अब कोई मिलिट्री एक्शन नहीं होगा

  • DGMOs के बीच दोबारा बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे होगी.

पाकिस्तान पर भारत सरकार का कड़ा फैसला

  • भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के विरुद्ध युद्ध कार्रवाई (एक्ट ऑफ टेरर) माना जाएगा

  • किसी भी आतंकवादी कार्रवाई का जवाब उसी हिसाब से दिया जाएगा

Top Govt Sources To NDTV

क्या होता है एक्ट ऑफ टेरर?

  • जानबूझ कर की गई हिंसा जिसका मकसद लोगों में भय फैलाना है

  • बम विस्फोट, गोलीबारी, विमान अपहरण, सायबर अटैक, बायलॉजिकल या रासायनिक हमले शामिल

  • सरकारी ठिकानों या सैनिक छावनियों या संस्थानों आदि पर हमला करना शामिल

  • सामान्य तौर पर नॉन-स्टेट ऐक्टर, एक्ट ऑफ टेरर को अंजाम देते हैं

  • कई बार कुछ देश भी आतंकवाद को प्रायोजित करते हैं

  • जैसे पाकिस्तान के उकसावे और बढ़ावे पर आतंकवादी हमले होते हैं

इंतहा हो गई अब तो झूठ की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर का माफी मांगने वाला AI जेनरेटेड वीडियो फैला रहा है पाकिस्तान. PIB ने किया लोगों को सतर्क.

दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह से अबतक के लिए फ्लाइट सर्विस पर दिया अपडेट. एक भी इंटरनेशनल फ्लाइट नहीं हुई कैंसिल

दिल्ली एयरपोर्ट का फ्लाइट कैंसिलेशन पर अपडेट

10 मई (सुबह से अबतक)

  • इंटरनेशन फ्लाइट कैंसिलेशन: 0

  • घरेलू फ्लाइट कैंसिलेशन: 60

PM मोदी ने अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, CDS अनिल चौहान, NSA अजीत डोवाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की.

पाकिस्तान के PTV न्यूज ने फैलाया बठिंडा एयरफील्ड पर हमले का झूठ. फैक्ट चेक में पता चला- पूरी तरह ऑपरेशनल है एयरफील्ड

राजस्थान के केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट की पुरानी फुटेज दिखाकर पाक के न्यूज चैनल ने किया झूठा दावा- PIB ने खोल दी पोल

7 मई को भारत के हमले में मारे गए ये खतरनाक आतंकवादी, कई हमलों में थे वांछित.

1. मुदस्सर खादियान खास (लश्कर-ए-तैयबा)

  • मुरीदके के मरकज तैयबा का इन-चार्ज

  • जनाजे में पाकिस्तान आर्मी ने दिया गार्ड-ऑफ-ऑनर

  • पाक आर्मी चीफ की तरफ से चढ़ाए गए फूल

2. हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा ब्रदर-इन-लॉ

  • बहावलपुर के मरकज का इन-चार्ज

  • JeM के लिए फंड जुटाने और युवाओं को बहकाने में शामिल था

3. मोहम्मद युसुफ अजहर (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मौलाना मसूद अजहर का ब्रदर-इन-लॉ

  • JeM के लिए हथियारों की ट्रेनिंग कराता था

  • IC-814 हाइजैकिंग मामले में था वांछित

4. खालिद (लश्कर-ए-तैयबा)

  • जम्मू और कश्मीर में हुए कई हमलों में शामिल था

  • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल

  • जनाजे में शामिल हुए पाक सेना के कई बड़े अधिकारी

5. मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)

  • मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा

  • PoK में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था

  • J&K में हुए हमलों के कोऑर्डिनेशन में अहम भूमिका थी

From: Govt Sources

दिल्ली एयरपोर्ट ने पैसेंजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी

विमान सेवाएं सामान्य रूप से जारी लेकिन सिक्योरिटीज चेक में संभावित देरी के लिए थोड़ा पहले ही पहुंचें यात्री: दिल्ली एयरपोर्ट

अहम बातें:

  • एयरलाइंस से मिलने वाली अपडेट्स पर ध्यान दें

  • हैंड बैगेज और चेक-इन लगेज के नियमों का पालन करें

  • सिक्योरिटी चेक में संभावित देरी के लिए थोड़ा पहले पहुंचें

  • एयरलाइंस और सिक्योरिटी स्टाफ के साथ सहयोग करें

पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स के फैलाए एक और झूठ का पर्दाफाश. भारतीय एयरफोर्स की महिला पायलट पाक के कब्जे में नहीं.

झूठी है दिल्ली एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले की खबर. PIB ने बताया- अगस्त 2024 में यमन में हुए ब्लास्ट की है फुटेज

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को किया बेनकाब: 10 बड़ी बातें

  • पाकिस्तान ने हमारे नागरिको को निशाना बना रहा है

  • पाकिस्तान ने चिकित्सा परिसर और स्कूलों को निशाना बनाया

  • पाकिस्तान ने सिविल विमानों को ढाल बनाया हुआ है

  • पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया

  • 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई

  • पाकिस्तान फाइटर जेट का इस्तेमाल कर रहा है

  • पाकिस्तान फॉर्वर्ड बेस पर अपनी तैनाती बढ़ा रहा है

  • ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने का दावा झूठा

  • हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है

  • S-400 सिस्टम को नुकसान पहुंचाने का दावा झूठा

(Source: MEA, Defence Ministry PC)

US विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से बात की, तनाव कम करने की अपील की

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की है, जिसमें उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और सीधे संवाद की जरूरत पर जोर दिया है. एक आधिकारिक बयान में, अमेरिका ने कहा कि रूबियो ने रचनात्मक चर्चाओं को सुविधाजनक बनाने और आगे तनाव को रोकने के लिए अमेरिकी समर्थन की पेशकश की.

'हमने कोशिश की कि तनाव न बढ़े'

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के सियालकोट एयरबेस पर सटीक हमला किया. पाकिस्तानी सेना की टुकड़ियों की हरकतें आगे भी तनाव बढ़ाने की संभावित योजनाओं का संकेत देती हैं. सिंह ने कहा, 'भारत उच्च ऑपरेशन अलर्ट पर है और उसने सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का मुकाबला किया है. सशस्त्र बलों ने तनाव बढ़ाने से बचने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है, बशर्ते पाकिस्तान भी ऐसा ही करे'

पाकिस्तान बढ़ा रहा है तनाव: विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों की वजह से ही सीमा पर बार-बार उकसावे और तनाव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि भारत ने लगातार जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से जवाब दिया है. उन्होंने कहा, आज सुबह हमने इस तरह की भड़काऊ और उत्तेजक हरकतें दोहराईं.

पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ ली

कर्नल सोफिया कुरैशन ने कहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले, नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपगयोग किया. पाकिस्तान की ऐसी चालों ने भारत को नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अत्यधिक संयम के साथ काम करने के लिए विवश किया.

पाकिस्तान ने झूठ फैलाया

कर्नल सोफिया कुरैशन ने कहा कि पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर भी जमकर झूठ फैलाया. उसने आदमपुर स्थित S400 सिस्टम को नष्ट करने का झूठा दावा किया, साथ ही उसने ये झूठ भी फैलाया कि सूरतगढ़ और सिरसा के हवाई अड्डों को भी नुकसान पहुंचाया गया है.

MEA, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • भारतीय सैन्य बलों ने पाकिस्तान पर त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमला किया

  • पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टॉलेशन, कमांड एंड कंट्रोल को निशाना बनाया गया

  • पाकिस्तान के रडार साइट्स, हथियार भंडार को भारत ने निशाना बनाया

  • रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान, सुकूर पर हमले किए गए

  • इन ठिकानों पर एयर लॉन्च्ड, सटीक हथियारों, लड़ाकू जेट से प्रहार किए

- कर्नल सोफिया कुरैशी

MEA, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पाकिस्तान ने सुबह 1:40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया

  • पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस स्टेशन को दागने की कोशिश की

  • पाक ने श्रीनगर, अवंतीपुर, उधमपुर के वायु सेना अड्डों पर हमला किया

  • यहां पाकिस्तान ने चिकित्सा परिसर और स्कूलों को निशाना बनाया

- कर्नल सोफिया कुरैशी

MEA, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • भारतीय सेना ने अधिकांश हमलों को निष्क्रिय किया

  • इस हमले में हमारे कुछ वायुसेना स्टेशनों को नुकसान पहुंचा है

  • उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भुज, भठिंडा स्टेशन शामिल है

- कर्नल सोफिया कुरैशी

MEA, सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • पाकिस्तान सेना ने पूर्वी-पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखीं

  • पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक ढांचे को निशाना बनाया

  • 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई

    - कर्नल सोफिया कुरैशी

अमेरिकी विदेशी मंत्री ने पाक आर्मी चीफ से बात की, शहबाज नजरअंदाज

भारत से जारी तनाव के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर से फोन पर बात की है. ये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि अमेरिका ने शहबाज सरकार से बातचीत नहीं करके पाकिस्तान के आर्मी चीफ से बात करना चुना है. एक तरह से साफ संदेश है कि अमेरिका ऐसे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान की सरकार की तुलना में वहां की सेना ज्यादा अहम मान रहा है.

कहा जा रहा है कि मार्को रुबियो ने अपनी बातचीत के दौरान पाकिस्तान से भारत के साथ तनाव कम करने की बात कही है.

पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराना होगा: अमिताभ कांत

1950 में IMF में शामिल होने के बाद से IMF ने पाकिस्तान को 24 बार बेलआउट दिया है. पाकिस्तान को पहली बार 1958 में बेलआउट मिला था और पिछले 35 सालों में से 28 सालों में वो IMF से लगातार कर्ज लेता रहा है.

IMF कार्यक्रम की शर्तों के क्रियान्वयन और पालन का पाकिस्तान का रिकॉर्ड खराब रहा है. इसने सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए संसाधनों का इस्तेमाल किया है. अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को जवाबदेह ठहराया जाए.

पाकिस्तान की गोलाबारी में सरकारी अधिकारी की मौत

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तानी गोलाबारी में राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राज कुमार थापा की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने थापा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजौरी से विनाशकारी समाचार. हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. शुक्रवार को वो डिप्टी सीएम के साथ जिले में घूम रहे थे और मैंने जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता की थी, उसमें शामिल हुए थे.

भारत और पाकिस्तान पर G7 विदेश मंत्रियों का बयान

हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के G7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं. आगे की बढ़ती सैन्य कार्रवाई क्षेत्रीय स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है. हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं. हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण नतीजे के लिए सीधी बातचीत में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. हम घटनाओं पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन जताते हैं.

हरियाणा में पाकिस्तानी मिसाइल को मार गिराया

पाकिस्‍तान के एक और बड़े हमले की कोशिश को भारत ने नाकाम कर दिया है. पाकिस्‍तान की ओर से लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों को दागा जा रहा है. इन्‍हीं में से एक मिसाइल फतेह-2 को हरियाणा के सिरसा में निशाना बनाया गया है, इसके बाद सिरसा अलर्ट मोड में है.

पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद किया

पाकिस्तान ने आज दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान PIA 218, जो उसके हवाई क्षेत्र में अंतिम उड़ान थी, उसको बलूचिस्तान के क्वेटा के ऊपर से होकर गुजरना पड़ा है.

जम्मू के पास पाकिस्तानी लॉन्च पैड तबाह

भारतीय सेना ने जम्मू के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे: रक्षा सूत्र

शनिवार को तड़के कई पाकिस्तानी एयर बेस पर जोरदार धमाके होने की खबर मिली है, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने देश के एयर स्पेस को सभी नागरिक और कमर्शियल यातायात के लिए बंद कर दिया है.

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि विस्फोट तीन वायु सेना प्रतिष्ठानों पर हुए, जिसमें रावलपिंडी में नूर खान एयर बेस भी शामिल है, जो इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर से भी कम दूरी पर और देश के सैन्य मुख्यालय से सटा एक महत्वपूर्ण स्थल है. इसके अलावा रावलपिंडी में एयरबेस के पास विस्फोट हुआ है और शोरकोट, मुरीदएयर बेस पर धमाका हुआ है.

नूर खान बेस, जिसे पहले चकलाला एयर बेस के नाम से जाना जाता था, पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील सैन्य परिसरों में से एक है, जहां वायु सेना के संचालन और VIP ट्रांसपोर्ट यूनिट्स मौजूद हैं.

जरूर पढ़ें
1 'विदेश मंत्री की चुप्पी घातक है'...राहुल गांधी ने एस जयशंकर पर किया हमला तो BJP ने किया पलटवार
2 PM Modi address Nation: 'पाकिस्तान से अब बात सिर्फ आतंकवाद और POK पर होगी, कश्मीर पर नहीं'
3 पाकिस्तान के दावों को सेना ने किया बेनकाब, कहा- हमारे एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, पाकिस्तान सिर्फ झूठ फैला रहा
4 भारत-पाकिस्तान तनाव से छोटी अवधि में बाजार पर दिख सकता है दबाव, जानें क्या है ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के तर्क?
5 ऑपरेशन सिंदूर: भारत का साफ संदेश- घुसकर मारेंगे! आतंक पर एयर स्‍ट्राइक की हर डिटेल यहां मिलेगी