केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को हुई बैठक में रेलवे मंत्रालय के 2 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है. साथ ही स्पेस सेक्टर स्टार्टअप्स को VC फंड के तौर पर बड़ी सौगात दी है. रेलवे प्रोजेक्ट्स में कुल 6,798 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
इन प्रोजेक्ट्स में एक बिहार और दूसरा आंध्र प्रदेश में है. बिहार में नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर सेक्शंस को डबल लाइन किया जाएगा. इस दौरान कुल 256 किलोमीटर रेलवे लाइन का कंस्ट्रक्शन होगा. इससे भारत की नेपाल, पूर्वोत्तर और सीमावर्ती इलाकों तक कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
जबकि आंध्र प्रदेश में एर्रूपलेम और नंबूरू के बीच अमरावती होते हुए 57 किलोमीटर की रेलवे लाइन डाली जाएगी. कुलमिलाकर इन दोनों प्रोजेक्ट्स में 3 राज्यों (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार) के 8 जिले कवर होंगे और मौजूदा रेल नेटवर्क में 313 किलोमीटर का इजाफा होगा.
स्पेस सेक्टर स्टार्टअप्स के लिए वेंचर कैपिटल फंड
कैबिनेट ने स्पेस सेक्टर से जुड़े स्टार्टअप्स को मदद देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाने का भी फैसला किया है.
इस फंड के जरिए सैटेलाइट टेक, लॉन्च व्हीकल और स्पेस एप्लीकेशंस में इनोवेशन तेज होने की उम्मीद है. फंड के जरिए स्पेस सेक्टर में भारत की ग्लोबल पोजीशन को मजबूत करने की कोशिश है.
फंड के तहत निवेश की रेंज 10 करोड़ रुपये से 60 करोड़ रुपये तक होगी. कुलमिलाकर इससे 30-35 स्टार्टअप्स को मदद मिलने की उम्मीद है. सरकार को उम्मीद है कि इस निवेश का इस सेक्टर में मल्टीप्लायर इफेक्ट होगा और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा.