नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का आह्वान- 'टीम इंडिया' बनकर करें काम, 2047 से पहले होगा 'विकसित भारत'

PM मोदी ने राज्यों से अपील की कि वे कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल विकसित करें जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे.

Source: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक को संबोधित करते हुए देश के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर तालमेल की अपील की.

उन्होंने कहा कि अगर केंद्र और सभी राज्य ‘टीम इंडिया’ की भावना से काम करें, तो कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होगा.

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा, 'विकसित भारत हर भारतीय की आकांक्षा है. जब हर राज्य आगे बढ़ेगा, तभी पूरे देश की प्रगति संभव है.'

एक राज्य, एक वैश्विक पर्यटन स्थल की सोच

PM मोदी ने राज्यों से अपील की कि वे कम से कम एक ऐसा पर्यटन स्थल विकसित करें जो अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे. उन्होंने कहा कि एक राज्य, एक ग्लोबल डेस्टिनेशन की नीति से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आसपास के शहरों और क्षेत्रों का भी विकास होगा.

भविष्य के लिए तैयार हों हमारे शहर

प्रधानमंत्री ने तेजी से हो रहे शहरीकरण की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब वक्त है कि भारत के शहर भविष्य के लिए तैयार हों. उन्होंने कहा कि शहरों के विकास में नवाचार (Innovation), वृद्धि (Growth) और स्थायित्व (Sustainability) को केंद्र में रखना होगा.

महिलाओं की भागीदारी जरूरी

PM मोदी ने कार्यक्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए, जिससे महिलाएं सम्मानजनक तरीके से देश के विकास में भागीदार बन सकें.

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियां तभी सफल मानी जाएंगी, जब उनका असर आम नागरिकों की जिंदगी में स्पष्ट तौर पर दिखे. उन्होंने कहा कि जब लोगों को बदलाव महसूस होता है, तभी वो बदलाव मजबूत बनता है और जन आंदोलन में बदलता है.

विकसित भारत 2047 से पहले भी संभव

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर हम आज से ही हर गांव, हर शहर और हर राज्य को विकसित बनाने पर काम शुरू करें, तो हमें विकसित भारत के लिए 2047 तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने इस लक्ष्य को सामूहिक प्रयासों से हासिल करने की बात कही.

Also Read: केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसून, 2009 के बाद सबसे जल्दी दस्तक