टमाटर की कीमतों में लगी आग, एक किलो के लिए चुकाने पड़ रहे 150 रुपये

सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी सीजनल है और इस समय दाम आम तौर पर ज्यादा बने रहते हैं.

Source: BQ Prime

देश के बड़े बाजारों में टमाटर की खुदरा कीमतें उछाल के साथ 155 रुपये/किलो तक पहुंच गईं हैं. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, टमाटर की पैदावार वाले क्षेत्रों में बारिश की वजह से सप्लाई में रूकावट इसकी बड़ी वजह है. मेट्रो शहरों में, टमाटर की कीमतें 58-148 रुपये/किलो के बीच हैं. सबसे ज्यादा दाम कोलकाता में 148 रुपये/किलो हैं.

क्या है देश में औसत दाम?

दिल्ली में दाम 110 रुपये/किलो और चेन्नई में 117 रुपये/किलो पर बने हुए हैं. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के पास उपलब्ध डेटा के मुताबिक, औसत खुदरा मूल्य 83.29 रुपये/किलो है, जबकि मॉडल प्राइस 100 रुपये/किलो रहा है.

डेटा में दिखता है कि सबसे ज्यादा कीमत सिलीगुड़ी में 155 रुपये/किलो थी. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानीय विक्रेता टमाटर को 120 से 140 रुपये/किलो की कीमत पर बेच रहे हैं, जो उसकी क्वालिटी और क्षेत्र पर निर्भर करता है.

क्यों बढ़े टमाटर के दाम?

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थानीय विक्रेता ज्योतिष कुमार झा ने कहा कि उन्होंने आजादपुर होलसेल मार्केट से 120 रुपये/किलो में सबसे अच्छी गुणवत्ता का टमाटर खरीदा है और वो उसे खुदरा में 140 रुपये/ किलो पर बेच रहे हैं. पिछले दो हफ्तों के दौरान टमाटर का उत्पादन करने वाले राज्यों में सप्लाई में रूकावट आई है, जहां कटाई और परिवहन पर असर पड़ा है.

सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में मौजूदा बढ़ोतरी सीजनल है और इस समय दाम आम तौर पर ज्यादा बने रहते हैं. कीमतों के अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने के अंदर सामान्य होने की उम्मीद है.

Also Read: टमाटर के भाव 100 रुपये के पार, आलू-प्याज की कीमतें भी बढ़ीं, लेट-लतीफ मॉनसून ने बिगाड़ा किचन का बजट