India Trade Data: देश का निर्यात और आयात बढ़ा, व्यापार घाटा 17.49 बिलियन डॉलर रहा

देश का व्यापार घाटा जनवरी में 17.49 बिलियन डॉलर हो गया है. ब्लूमबर्ग का व्यापार घाटा का अनुमान 20 बिलियन डॉलर था.

Source: Envato

Indian Trade Data January: देश का व्यापार घाटा जनवरी में 17.49 बिलियन डॉलर हो गया है. हालांकि ब्लूमबर्ग ने 20 बिलियन डॉलर व्यापार घाटा का अनुमान लगाया था. जनवरी में निर्यात सालाना आधार पर 35.8 बिलियन डॉलर से बढ़कर 36.92 बिलियन डॉलर हो गया. वहीं जनवरी में आयात सालाना 52.83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 54.41 बिलियन डॉलर रहा.

सर्विसेज का एक्सपोर्ट 32.8 बिलियन डॉलर और इसका इंपोर्ट 16.05 बिलियन डॉलर रहा है.

अप्रैल-जनवरी में एक्सपोर्ट, इंपोर्ट घटा

अप्रैल से जनवरी तक सालाना आधार पर एक्सपोर्ट 372.10 बिलियन डॉलर से घटकर 353.92 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इसी दौरान सालाना आधार पर इंपोर्ट 601.47 बिलियन डॉलर से घटकर 561.12 बिलियन डॉलर पर पहुंचा.

क्या होता है व्यापार घाटा?

जब एक निश्चित अवधि के दौरान देश का इंपोर्ट, एक्सपोर्ट से ज्यादा हो जाता है, तो वो ट्रेड डेफिसिट या व्यापार घाटे की कैटेगरी में आता है. इसे निगेटिव बैलेंस ऑफ ट्रेड भी कहते हैं. दूसरे शब्दों में, जब कोई देश बेचने से ज्यादा खरीदता है, तो उसमें ट्रेड डेफिसिट होता है.

Also Read: सरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्‍स बढ़ाया, डीजल और ATF पर घटा निर्यात शुल्‍क