Weather Today: दिल्ली-NCR में प्रचंड गर्मी, बारिश कब होगी? जानें देशभर के मौसम का हाल

IMD ने दिल्ली-NCR में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी लू चलने की संभावना जताई है.

Source: Canva

IMD Heatwave and Rain Fall Alert: दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में आज भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने हीट वेव चलने की संभावना भी जताई है. इस दौरान तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि पश्चिमी राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में भी लू चलने की संभावना जताई है.

इन इलाकों में 23 मई यानी मंगलवार से मौसम सुहाना हो सकता है. देश के पूर्वी हिस्से में अगले 3 दिन गरज के बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण भारत में अगले 5 दिन तक बारिश की संभावना जताई गई है.

दिल्ली-NCR में प्रचंड गर्मी

IMD ने रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री दर्ज किया था, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. वहीं आज भी पारा 43 डिग्री पहुंचने की संभावना है. IMD ने कहा है कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में 23 मई से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की संभावना

अगले तीन दिन असम और मेघालय में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 25 मई तक बारिश जारी रहेगी. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले 5 दिन आंधी और बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में 23-24 मई को बारिश की संभावना जताई गई है.

उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम हिमालय के मैदानी इलाकों में 23 मई से 25 मई तक तेज बारिश हो सकती है. इसके बाद मौसम सामान्य होगा. उत्तराखंड में 24 और 25 मई को ओले पड़ सकते हैं, जबकि बिजली गिरने की भी संभावना है. IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 23 मई को छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

बाकी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

IMD के मुताबिक, मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में भी 23 मई को बारिश होने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ में अगले 3 दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

दक्षिण भारत में अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में तेज हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है. सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना है.

Also Read: Global Warming: अगले 5 साल में पड़ेगी इतनी भयंकर गर्मी, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड, WMO ने बजाई खतरे की घंटी