पॉवेल के बयान का असर, गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाया फेड रेट में बढ़ोतरी का अनुमान

इस हॉकिश रुख को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्रियों ने फेडरल रिजर्व रेट को लेकर अपना अनुमान बढ़ाकर 5.5%-5.75% कर दिया है.

Source: Bloomberg

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के एक बयान पूरे मार्केट में हलचल मचा दी है. मंगलवार को पॉवेल ने कहा कि ब्याज दरें अनुमान से ज्यादा तेज बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि मौजूदा ट्रेंड से ये संकेत मिलते हैं कि महंगाई से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

पॉवेल का ब्याज दरों को लेकर हॉकिश रुख

पॉवेल के इस बयान से पहले फेड के कुछ सदस्य इस बात की संभावना जता रहे थे कि ब्याज दरों में चौथाई परसेंट का ही इजाफा होगा, लेकिन अब इस ताजा बयान से उथल पुथल मच गई है. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार ब्याज दरों में 50 bps की बढ़ोतरी होगी. पॉवेल के इस हॉकिश रुख को देखते हुए गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्रियों ने फेडरल रिजर्व रेट को लेकर अपना अनुमान बढ़ाकर 5.5%-5.75% कर दिया है.

Source: Bloomberg

अब 50 bps की बढ़ोतरी का अनुमान

सीनेट बैंकिंग समिति के सामने मंगलवार की सुनवाई के बाद जन हेट्ज़ियस के नेतृत्व वाले अर्थशास्त्रियों ने क्लाइंट्स को एक नोट में लिखा कि 'मार्च से पहले की बैठक से पहले हम आंकड़ों को मिला-जुला देखते हैं, इसलिए हम मार्च में अपने अनुमान 25 bps की बढ़ोतरी को मानते हैं, लेकिन कुछ रिस्क के साथ फेड दरों में 50 bps की बढ़ोतरी कर सकता है.' अब हमारा अनुमान है कि आर्थिक अनुमानों के मार्च समरी में मीडियन प्वाइंट साल 2023 में 50 बेसिस प्वाइंट से बढ़कर 5.5% -5.75% के टॉप पर पहुंच जाएगा.

Source: Bloomberg

मार्च में होगी फेड की बैठक

फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक 21-22 मार्च को होनी है, जब अधिकारी तिमाही पूर्वानुमानों के बारे में जानकारी देंगे कि दिसंबर में मीडियन प्रोजेक्शन के मुताबिक 5% -5.25% की सीमा में बढ़ोतरी हुई थी. पॉवेल के इस बयान के बाद निवेशकों ने इस बात पर दांव बढ़ा दिया कि फेड इस महीने के अंत में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करेगा.

गोल्डमैन के अर्थशास्त्रियों ने लिखा कि 'यहां तक ​​कि अगर FOMC पार्टिसिपेंट्स मार्च में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी का फैसला करते हैं, लेकिन ये कितनी रफ्तार से होगी, इस पर राय बंटी हुई है. तो वे डॉट प्लॉट में दिखाए गए पीक फंड रेट 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी से समझौता कर सकते है.'