बाइडेन की वैज्ञानिक सलाहकार ने कहा- AI के खतरों से निपटने के लिए साथ आएंगे भारत और अमेरिका

भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक ने कहा, 'हम कंपनियों को जवाबदेह बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

Source: Reuters/Canva

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की वैज्ञानिक सलाहकार आरती प्रभाकर (Arati Prabhakar) ने कहा है कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खतरों से निपटने के लिए भारत और अमेरिका साथ आएंगे. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आरती ने कहा कि AI को सही दिशा देने के लिए अमेरिका और भारत समेत समान विचारधारा वाले सारे देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है.

भारतीय मूल की अमेरिकी वैज्ञानिक आरती प्रभाकर ने PTI को दिए गए इंटरव्यू में कहा, 'हम कंपनियों को जवाबदेह बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'

प्रशासन ने ये सुनिश्चित करने के लिए गूगल (Google) और माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) जैसे कई IT दिग्गजों को इसमें शामिल किया है कि इसका इस्‍तेमाल जनता की भलाई के लिए हो, न कि इसका दुरुपयोग किया जाए.
आरती प्रभाकर, वैज्ञानिक सलाहकार, अमेरिकी राष्ट्रपति

उन्‍होंने कहा, 'राष्ट्रपति बाइडेन एक कार्यकारी आदेश पर विचार कर रहे हैं. हम ऐसे कार्यकारी कदमों पर काम कर रहे हैं, जिन्हें हम मौजूदा कानून के तहत ला सकते हैं.'

PM मोदी ने भी बाइडेन संग AI पर की थी चर्चा

आरती प्रभाकर ने कहा कि पिछले महीने जब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, तब चर्चा के महत्वपूर्ण विषयों में AI भी था. लंच से राजकीय डिनर तक और कांग्रेस को संबोधित करने तक बार-बार AI का जिक्र आया. बता दें कि PM मोदी ने तब AI की व्‍याख्‍या अमेरिका-इंडिया की थी. उन्‍होंने तब कहा था कि सुरक्षित AI पर मिलकर काम करने की जरूरत है.

कौन हैं आरती प्रभाकर?

आरती प्रभाकर भारतीय मूल की अमेरिकी भौतिक विज्ञानी हैं. उन्‍होंने अपने पेशेवर जीवन का आधा हिस्सा सिलिकॉन वैली में बिताया.

1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने उन्‍हें राष्ट्रीय मानक और प्रौद्योगिकी संस्थान (NIST) का नेतृत्व करने के लिए चुना था. करीब 2 दशक बाद पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्‍हें डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) को लीड करने के लिए चुना.

पिछले साल फरवरी में राष्‍ट्रपति के वैज्ञानिक सलाहकार एरिक लैंडर के इस्‍तीफा देने के बाद राष्‍ट्रपति बाइडेन ने इस पद के लिए आरती को नॉमिनेट किया था. सीनेट की मंजूरी मिलने के बाद से वो अमेरिकी राष्‍ट्रपति की वैज्ञानिक सलाहकार हैं.

Also Read: AI क्रांति से 27% नौकरियों पर खतरा, इन सेक्टर्स पर होगा सबसे ज्यादा असर