US FED Rate Cut: चार साल बाद अमेरिका में घटीं ब्याज दरें, फेड ने 50 bps का किया रेट कट, इस साल दो बार और घटेंगी दरें

फैसले के बाद फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि वो नहीं मानते कि उन्होने दरों में कटौती को लेकर कोई देरी की है.

File Photo (Source: X@federalreserve)

अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने महामारी के बाद पहली बार ब्‍याज दरों में कटौती का ऐलान किया है, जैसी कि उम्‍मीद की जा रही थी. बयान के मुताबिक, फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (FOMC) ने सितंबर में 4 साल से अधिक समय में पहली बार 50 बेसिस प्‍वाइंट (50bps) की कटौती की. इससे मौजूदा ब्‍याज दरें 4.75% से 5% के रेंज में आ गई हैं, जो‍ कि पहले 5.25% से 5.5% के लेवल पर थी.

फैसले के बाद फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि वो नहीं मानते कि उन्होने दरों में कटौती को लेकर कोई देरी की है. वहीं उन्होने साफ कहा कि भले ही दरों में 0.5% की कटौती की गई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि महंगाई को लेकर काम खत्म हो गया है. अभी आगे और काम करना बाकी है.

पॉवेल ने कहा कि अमेरिकी इकोनॉमी मजबूत बनी हुई है और हम इसे मजबूत बनाए रखना चाहते हैं. फेडरल रिजर्व का अनुमान है कि साल 2024 में GDP 2% की ग्रोथ दर्ज कर सकती है.

लगभग सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

केंद्रीय बैंक ने जुलाई तक लगातार 8 मीटिंग्‍स में ब्‍याज दरों को अनचेंज्‍ड रखा था. पिछले साल इसे 25 bps तक बढ़ाने के बाद, बेंचमार्क दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर बरकरार थी.

फेड चेयरमैन ने कहा कि 50 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती के लिए व्यापक समर्थन था. FOMC के 12 सदस्यों में से केवल एक सदस्य 25 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती के पक्ष में थे.

क्या आगे और कटौती होने वाली है?

  • मध्यम स्‍तर के अधिकारी उम्‍मीद जताते हैं कि इस साल के अंत तक दरों में 1% की कटौती की जा सकती है.

  • इसका मतलब है कि दो और क्‍वार्टर-प्‍वाइंट में या फिर एक और बड़ी (50bps) कटौती हो सकती है.

  • 19 में से 9 अधिकारियों ने 75 bps या उससे कम की कटौती का अनुमान लगाया.

  • 2025 के लिए मीडियर रेट पूर्वानुमान जून में 4.1% से घटकर 3.4% हो गया.

  • इसका मतलब है कि अगले साल 4 एडिशनल क्‍वार्टर-प्‍वाइंट बदलाव होंगे.

'कुछ हद तक बढ़ी हुई' महंगाई

फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने इनफ्लेशन आउटलुक को संशोधित कर 2.3% कर दिया, जबकि पहले ये 2.6% था. कोर इनफ्लेशन के लिए, समिति ने अपने अनुमान को घटाकर 2.6% कर दिया, जो जून से 0.2% अंकों की कमी है.

  • फेडरल रिजर्व ने एक बयान में कहा, 'भले ही महंगाई, समिति के 2% लक्ष्य की ओर आगे बढ़ गई है, लेकिन 'कुछ हद तक बढ़ी हुई' है.'

  • बयान में कहा गया है, 'समिति लंबे समय में 2% की दर से 'अधिकतम रोजगार और महंगाई लक्ष्‍य' हासिल करना चाहती है.

  • समिति को भरोसा है कि महंगाई 2% की ओर स्थाई रूप से बढ़ रही है, और उसका मानना ​​है कि रोजगार और महंगाई के लक्ष्यों को प्राप्त करने के जोखिम लगभग संतुलन में हैं.'

जॉब मार्केट पर फेड का रुख

फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने इस वर्ष के लिए अपनी अपेक्षित बेरोजगारी दर को जून के 4% के अनुमान से बढ़ाकर 4.4% कर दिया है.

पॉवेल ने कहा कि फेडरल रिजर्व को इस बात की उम्‍मीद बढ़ रही है कि पॉलिसी रेट्स को एडजस्‍ट करने के दौरान जॉब मार्केट में मजबूती को बनाए रखा जा सकता है. उन्होंने दोहराया कि जॉब मार्केट, इकोनॉमी पर महंगाई संबंधी दबाव नहीं डाल रहा है.

इसके अलावा, फेड के बयान में कहा गया है, 'समिति को इस बात का पूरा भरोसा है कि रोजगार और महंगाई के लक्ष्‍य की राह में जो भी जोखिम हैं, वे कंट्रोल में हैं.'

फ्लेक्सिबल फ्यूचर

जेरोम पॉवेल ने कहा कि US फेडरल रिजर्व एक फिक्‍स्‍ड कोर्स के मुताबिक नहीं चलेगा और भविष्य के निर्णय लेने के लिए डेटा का मूल्यांकन करेगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में की गई 50bps की कटौती को नई गति निर्धारित करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. फेड नए आंकड़ों की मॉनिटरिंग जारी रखेगा.

पॉवेल ने कहा, 'हमारा पॉलिसी रुख, हमारी इकोनॉमी और लेबर मार्केट की मजबूती को बनाए रखने में मदद करेगा और महंगाई पर आगे की प्रगति को सक्षम करना जारी रखेगा, क्योंकि हम अधिक तटस्थ रुख की ओर बढ़ रहे हैं. हम पहले से तय रास्ते पर नहीं चल रहे हैं.'

Also Read: RBI के दरों में कटौती करने पर बड़े बैंकों के इंट्रेस्ट मार्जिन पर होगा ज्यादा असर: नोमुरा