आरोग्य, संपन्नता और समृद्धि के पर्व धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. सोना भी खूब खरीदा गया, लेकिन पिछले साल की तुलना में काफी महंगा होने के चलते इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री में 10% की गिरावट आने का अनुमान है. इंडस्ट्री के जानकारों ने ये अनुमान लगाया है. सोने की कीमतों में सालाना आधार पर करीब 33% बढ़ोतरी हुई है.
धनतेरस, कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है और हिंदू पंजांग के मुताबिक, ये बुधवार को दोपहर तक रहेगा, ऐसे में ज्वैलर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर में ग्राहकों के आने की उम्मीद है. ज्योतिषी प्रिंस जैन ने कहा कि धनतेरस खरीदारी का मुहूर्त बुधवार दोपहर 1.11 बजे तक है.
कितनी बढ़ गई है कीमतें?
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 33% बढ़कर 81,400 रुपये/10 ग्राम हो गई हैं, जबकि पिछले साल 11 नवंबर, 2023 को मनाए गए धनतेरस पर भाव 61,200 रुपये था.
वहीं, चांदी की कीमतें 35% बढ़कर 99,700 रुपये/KG हो गईं, जबकि पिछले साल धनतेरस के दिन इसका भाव 74,000 रुपये चल रहा था.
मात्रा में कम, वैल्यू के हिसाब से ज्यादा सेल
अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (All India Gem And Jewellery Domestic Council) के अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा, 'सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद खरीदारी का रुझान अच्छा है. मात्रा के लिहाज से, हम पिछले साल की तुलना में 10% कमी होने की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि मूल्य के लिहाज से ये 20% ज्यादा होगा.'
रिसाइकिल किए गए आभूषणों की बिक्री भी अच्छी रही. उन्होंने बताया कि 2, 3, 4, 5 और 8 ग्राम के सोने के सिक्के और चेन, झुमके और कंगन जैसे हल्के वजन के आभूषण अधिक बिक रहे हैं. मेहरा ने कहा कि धनतेरस का त्योहार बुधवार दोपहर तक है, इसलिए अधिक कारोबार होने की उम्मीद है.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के रिजनल CEO (भारत), सचिन जैन के कहा, 'मुझे लगता है कि आभूषणों की तुलना में बुलियन की खपत अधिक होगी.' कल्याण ज्वैलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरामन ने कहा, 'सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद मांग मजबूत बनी हुई है.'
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के मुताबिक, ऊंची कीमतों के कारण बिक्री प्रभावित होगी, जो पिछले साल की इसी अवधि से 15% कम होने की उम्मीद है, जबकि वैल्यू के लिहाज से 12% की बढ़ोतरी होगी.
क्या रही ग्राहकों की पसंद?
सोना खरीदने वाले परंपरागत ग्राहकों ने शगुन के सिक्कों को प्राथमिकता दी, जबकि हल्के या 18 कैरेट के आभूषणों ने युवा ग्राहकों का ध्यान खींचा. रमेश कल्याणरामन ने कहा कि आने वाले वेडिंग सीजन के चलते ग्राहकों की रुचि भारी गहनों में थी.
P&G ज्वैलर्स के चेयरमैन और MD सौरभ गाडगिल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि ऊंची कीमतों के कारण बिक्री में 5-10% की गिरावट आएगी.'
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के MD और CEO सुवंकर सेन ने कहा, 'कुल बिक्री में 30-40% खरीदारी शादी के आभूषणों (Wedding Jewellery) की थी और बाकी संख्या त्योहार मनाने के लिए टोकन खरीदने वालों की थी.'
उन्होंने कहा, कई लोगों ने खरीदारी के लिए उपलब्ध ऑफर और छूट का लाभ उठाया. छोटी चीजों और सिक्कों की मांग अधिक रही. दिल्ली स्थित पूरन ज्वैलर्स के मालिक राकेश कुमार ने कहा कि बुकिंग और ऑर्डर बहुत अधिक रहे हैं.
वाहनों की खूब हुई बिक्री
इस बीच, वाहन निर्माताओं ने धनतेरस पर अच्छी बिक्री दर्ज की. लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया के MD और CEO संतोष अय्यर ने कहा कि इस धनतेरस पर हमने अपनी अब तक की रिकॉर्ड सेल दर्ज की है. वहीं, किआ इंडिया (Kia India) ने कहा कि उसने इस अवसर पर करीब 6,000 कारों की डिलीवरी की है, जबकि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने दिल्ली-NCR में एक ही दिन में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की डिलीवरी की है.