Women's Day 2023: महिलाओं के लिए स्पेशल इन्वेस्टमेंट स्कीम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट

ये एक छोटी बचत योजना है, जिसमें निवेश पर किसी भी बैंक FD के मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जाएगा.

Source : Canva

2023 के बजट में केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए एक विशेष निवेश योजना की घोषणा की थी, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट या महिला सम्मान बचत पत्र.

ये एक छोटी बचत योजना है, जिसमें निवेश पर किसी भी बैंक FD के मुकाबले ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. हालांकि इस योजना का फायदा सिर्फ लड़कियों या महिलाओं को ही दिया जाएगा. चलिए, सबसे पहले इसकी खास बातें जान लेते हैं.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की खास बातें

  • अप्रैल 2023 से मार्च 2025 यानी 2 साल की है ये बचत योजना

  • सालाना ब्याज दर 7.5%

  • ज्यादातर बैंक एफडी और छोटी बचत योजनाओं से ज्यादा ब्याज

  • 2 साल बाद निवेश की मूल रकम और ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा वापस मिलेगा

कौन खोल सकता है खाता

  • ये खाता किसी भी भारतीय महिला या लड़की के नाम पर खोला जा सकता है

  • महिला की उम्र को लेकर कोई सीमा या कोई प्रतिबंध नहीं है

  • विदेशी या NRI महिला के नाम पर एकाउंट नहीं खोला जा सकता

सरकार की दूसरी छोटी बचत योजनाओं की तरह ही महिला सम्मान बचत पत्र योजना का एकाउंट भी पोस्ट ऑफिस या बैंकों में खुलवाया जा सकेगा. लेकिन ये जरूर याद रखें कि अधिकतम इसमें 2 लाख रुपए ही जमा कराए जा सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि ब्याज दर फिक्स्ड रहेगी, दूसरी बचत योजनाओं की तरह इसमें हर तीन महीने पर ब्याज दरें बदलेंगी नहीं. सरकार ने सालाना 7.5% ब्याज देने की घोषणा की है, जो 2 साल की योजना अवधि तक लागू रहेगी. यानी अगर आपने 2 लाख रुपए का निवेश किया तो 2 साल की अवधि खत्म होने के बाद आपको 2 लाख 31 हजार 125 रुपए मिलेंगे.

महिला सम्मान बचत पत्र योजना में पैसे जमा करने के बाद, बीच में कोई जरूरत आने पर इससे कुछ पैसे निकालने का विकल्प भी रहेगा.

सुकन्या समृद्धि योजना से अलग है ये स्कीम

वैसे तो ये दोनो योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई हैं, लेकिन सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य उद्देश्य छोटी लड़कियों के भविष्य के लिए पैसे जुटाना है. जबकि महिला सम्मान बचत योजना का उद्देश्य है मध्य आय वर्ग वाली महिलाओं को निवेश के लिए प्रोत्साहित करना.

सुकन्या समृद्धि योजना में एकाउंट 21 साल तक चलता है. शुरू के 15 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपए से अधिकतम डेढ़ लाख रुपए सालाना जमा किया जा सकता है. 15 से 21 साल तक कोई पैसा जमा नहीं होता, लेकिन ब्याज जुड़ता रहता है. 21 साल के बाद पूरा पैसा वापस मिल जाता है. जबकि महिला सम्मान बचत पत्र में एकाउंट सिर्फ 2 साल तक चलेगा, अधिकतम निवेश सीमा है 2 लाख रुपए एकमुश्त.

सुकन्या समृद्धि योजना से अलग महिला सम्मान बचत पत्र

  • सुकन्या समृद्धि योजना में एकाउंट 21 साल तक चलता है.

  • स्कीम में शुरू के 15 साल तक पैसा जमा करना पड़ता है.

  • इस स्कीम में आप न्यूनतम 250 रुपए जमा करा सकते हैं

  • अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना जमा कर सकते हैं

  • इस स्कीम में 15 से 21 साल तक पैसा जमा नहीं होता

  • हालांकि इस अवधि के दौरान भी ब्याज जुड़ता रहता है

  • 21 साल के बाद पूरा पैसा वापस मिल जाता है

  • महिला सम्मान बचत पत्र खाता 2 साल तक चलता है

  • अधिकतम निवेश सीमा है 2 लाख रुपए और वो भी एकमुश्त

सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार फिलहाल 7.6% सालाना के हिसाब से ब्याज दे रही है, हालांकि इसमें बदलाव आता रहता है. महिला सम्मान बचत योजना एकाउंट पर सरकार ने 7.5% सालाना ब्याज देने का एलान किया है. ब्याज दर के हिसाब से सुकन्या समृद्धि योजना बेहतर है, लेकिन इसमें सिर्फ दस साल से कम उम्र की लड़की के लिए ही खाता खुलवाया जा सकता है.

अपने मौजूदा रूप में महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह है, जिस पर महिला निवेशकों को थोड़ा अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है. कुल मिलाकर ये योजना महिला निवेशकों के लिए छोटी अवधि के लिए निवेश का एक अतिरिक्त विकल्प देती है. अगर आप पहले से निवेश कर रही हैं और इस वक्त आपके पास निवेश के लिए अतिरिक्त पैसे हैं, तब आप इस योजना के बारे में सोच सकती हैं.