EPFO Update: कैसे खोजें और एक्टिवेट करें अपना UAN नंबर? देखिए, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UAN का इस्तेमाल करके कर्मचारी अपने EPF से जुड़े तमाम कामों को कम समय में आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं.

Source : NDTV (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आम तौर पर तमाम नौकरीपेशा लोग एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड यानी EPF में हर महीने पैसे जमा करते हैं. ये रकम सैलरी से अपने आप EPF में कंट्रीब्यूशन के तौर पर जमा होती है. अगर आप भी वेतन पाने वाले व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी से प्रॉविडेंट फंड के लिए हर महीने निश्चित रकम कटती है, तो आप भी EPF में योगदान करने वाले सदस्य हैं.

आपके जैसे EPF के हर मेंबर को 12 अंकों का एक नंबर अलॉट होता है जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहा जाता है. UAN क्रिएट करने और फिर उसे डिस्ट्रीब्यूट करने का काम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) करता है. EPFO की तरफ से जारी किए जाने के बाद भारत सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय UAN को प्रमाणित करता है. अगर आपको अब तक अपने UAN के बारे में पता नहीं है, तो हम यहां आपको अपना UAN हासिल करने और उसे एक्टिवेट करने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

क्या है UAN का फायदा?

एम्प्लॉइज प्रॉविडेंट फंड के ऑपरेशन्स का पूरी तरह डिजिटाइजेशन हो चुका है. लिहाजा, EPF से संबंधित सभी सूचनाएं और सेवाएं अब ऑनलाइन मुहैया कराई जा रही हैं. इन ऑनलाइन सेवाओं का पूरा लाभ तभी मिल सकता है, जब आपका यूएएन एक्टिव हो और आपको उसके बारे में ठीक से पता हो.

UAN का इस्तेमाल करके कर्मचारी अपने EPF से जुड़े तमाम कामों को कम समय में आसानी से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं. इसमें EPF अकाउंट से पैसे निकालने से लेकर एक खाते से दूसरे खाते में EPF ट्रांसफर कराना, EPF अकाउंट स्टेटमेंट हासिल करना, EPF अकाउंट पासबुक प्राप्त करना और EPF में जमा रकम के एवज में कर्ज लेने जैसे तमाम जरूरी काम शामिल हैं.

कैसे खोजें अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर?

EPF के सभी मेंबर कर्मचारी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर खोजने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं :

1. एंप्लॉयर के माध्यम से : कर्मचारी अपने एंप्लॉयर से पूछकर अपना यूएएन पता कर सकते हैं. कई बार आपका यूएएन आपकी सैलरी स्लिप पर भी दिया होता है.

2. UAN पोर्टल पर जाकर: अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर आपकी सैलरी स्लिप पर नहीं दिया है या आप किसी भी वजह से अपने एंप्लॉयर से UAN नहीं ले पा रहे हैं, तो आप सीधे UAN पोर्टल पर जाकर भी इसे हासिल कर सकते हैं. कर्मचारियों को पोर्टल पर जाकर UAN हासिल करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा:-

स्टेप 1: सबसे पहले आपको UAN पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा.

स्टेप 2: इसके बाद आपको ' 'Know Your UAN Status' पर क्लिक करना होगा. यह आपको पेज के ऊपर दाहिनी ओर लिखा मिलेगा.

स्टेप 3: अगले पेज पर आपको अपना राज्य और EPFO ऑफिस, नाम, जन्म तिथि और कैप्चा जैसे सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे.

स्टेप 4: ऊपर बताए सभी विवरण दर्ज करने के बाद ‘Get Authorization Pin' पर क्लिक करें.

स्टेप 5 : आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन मिलेगा.

स्टेप 6 : इस पिन को दी गई जगह पर भरने के बाद 'Validate OTP and get UAN' पर क्लिक करें.

स्टेप 7 : आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूएएन प्राप्त हो जाएगा.

UAN को ऐसे करें एक्टिवेट

EPFO पोर्टल का पूरा लाभ लेने के लिए आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर हासिल करने के बाद उसे एक्टिवेट यानी सक्रिय भी करना होगा. इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रॉसेस को पूरा करना होगा:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/site_en/) पर जाना होगा.

स्टेप 2: होम पेज पर 'Our Services' टैब के नीचे आपको 'For Employees' लिखा मिलेगा, इस पर क्लि करें.

स्टेप 3: अगले पेज पर 'Services' सेक्शन के नीचे 'Member UAN/Online Services (OCS/OTCP)' लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद अगले पेज पर 'Activate UAN' पर क्लिक करें.

स्टेप 5: अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना यूएएन, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा दर्ज करना होगा.

स्टेप 6: ऊपर बताए फॉर्म में सारा विवरण भरने के बाद वहीं पर नीचे दिए 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करें.

स्टेप 7: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.

स्टेप 8: इसके बाद अगले बॉक्स में आपको फिर से अपने कुछ डिटेल भरने होंगे.

स्टेप 9: वहीं पर दिए डिस्क्लेमर बॉक्स में टिक करने और दी गई जगह पर ओटीपी भरने के बाद 'Validate OTP and Activate UAN' पर क्लिक करें.

स्टेप 10: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर UAN और पासवर्ड मिल जाएगा. इनका इस्तेमाल आपको EPFO पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए करना होगा. जिसके जरिए आप तमाम ऑनलाइन सेवाओं का लाभ आसानी से ले सकेंगे.