CPI Preview: 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच सकती है महंगाई, आज जारी होंगे CPI के आंकड़े

ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए अर्थशास्त्रियों के पोल में ये सामने आया है कि अगस्त में CPI आधारित महंगाई घटकर 3.42% पर पहुंचने का अनुमान है. जुलाई में ये 3.54% रही थी.

Source: Envato

अगस्त में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) गिरकर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच सकती है. बेस इफेक्ट और खाने की कीमतों पर दबाव में कमी के चलते ऐसा हो सकता है. आज अगस्त महीने के लिए CPI डेटा जारी किया जाएगा.

ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए अर्थशास्त्रियों के पोल में ये सामने आया है कि अगस्त में CPI महंगाई दर घटकर 3.42% पर पहुंचने का अनुमान है. जुलाई में ये 3.54% रही थी.

RBI के लक्ष्य से कम रहने की उम्मीद

अगर ऐसा होता है तो ये अगस्त 2019 के बाद सबसे कम महंगाई का आंकड़ा होगा. इसके साथ सितंबर 2019 के बाद ऐसा दूसरी बार होगा जब महंगाई RBI के 4% के लक्ष्य के अंदर रहेगी. इससे पहले जनवरी 2021 में भी महंगाई करीब लक्ष्य पर 4.06% रही थी.

DBS बैंक में सीनियर इकोनॉमिस्ट राधिका राव ने कहा कि अगस्त में मोमेंटम घटने की उम्मीद है. इसके अलावा बेस इफेक्ट की वजह से हेडलाइन इन्फ्लेशन लक्ष्य के करीब रहने की उम्मीद है.

सब्जियों की कीमतें डालेंगी असर

अगस्त महीने में जहां प्याज और आलू की कीमतों में सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं टमाटर के दाम में गिरावट आई. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के डेटा के मुताबिक आलू और प्याज की कीमतों में करीब 50% की बढ़ोतरी हुई.

हालांकि टमाटर के दाम सालाना आधार पर 50% घटे. पिछले महीने के मुकाबले आलू और प्याज की कीमतों में खास बदलाव नहीं आया. वहीं टमाटर के दाम में जुलाई के मुकाबले 23.3% की गिरावट आई.

बैंक ऑफ बड़ौदा की एक रिपोर्ट के मुताबिक मॉनसून IMD के अनुमान के मुताबिक ही आगे बढ़ा है. ये महंगाई के आउटलुक के लिए सकारात्मक होना चाहिए. हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बेमौसम या ज्यादा बारिश से जुड़े जोखिम बरकरार हैं.

Also Read: RBI MPC Minutes: विकास को दें रफ्तार या महंगाई को करें काबू; सदस्यों में मतभेद