Core Sector Growth: अप्रैल में कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ पड़ी धीमी, 8 महीने के निचले स्‍तर पर पहुंचा आंकड़ा

Core Sector Growth: अप्रैल 2025 में बिजली प्रोडक्शन में 1% की ग्रोथ और स्टील प्रोडक्शन में भी 3% की ग्रोथ हुई है, जबकि पिछले महीने में ये 7.5% और 9.3% थी.

Photo source: Envato

देश की अर्थव्यवस्था में अहम किरदार निभाने वाली 8 कोर इंडस्ट्रीज (Eight Core Industries) की अप्रैल में ग्रोथ काफी धीमी पड़ गई और ये आंकड़ा 8 महीने के निचले स्‍तर (0.5%) पर पहुंच गया.

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक, मार्च में 8 कोर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ 4.6% रही थी.

किस सेक्टर में दिखी ग्रोथ?

अप्रैल 2025 में बिजली प्रोडक्शन में 1% की ग्रोथ और स्टील प्रोडक्शन में भी 3% की ग्रोथ हुई है, जबकि पिछले महीने में ये 7.5% और 9.3% थी.

मार्च से अप्रैल की अवधि के दौरान, सीमेंट प्रोडक्शन में सबसे अधिक ग्रोथ देखी गई, जिसमें 6.7% की ग्रोथ हुई. कोयला उत्पादन 3.5% की ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर रहा है.

Also Read: Maharashtra Cabinet Decision: मेरा घर-मेरा अधिकार! नई आवास नीति को मंजूरी, कैबिनेट मीटिंग में हुए ये बड़े फैसले

हालांकि दूसरी ओर फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 4.2% की गिरावट, रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में सबसे ज्यादा 4.5% की गिरावट देखी गई है.

अप्रैल कोर सेक्टर डेटा

  • अप्रैल में 8 कोर इंडस्ट्रीज में 0.5% की ग्रोथ, जबकि मार्च में ये 4.6% रही थी.

  • सीमेंट आउटपुट में 6.7% की ग्रोथ, मार्च में सबसे ज्यादा 9.2% की ग्रोथ थी.

  • इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 1% की ग्रोथ, जबकि पिछले महीने इसमें 7.5% की वृद्धि हुई थी.

  • स्टील प्रोडक्शन में 3% की ग्रोथ, मार्च में ये ग्रोथ 9.3% की थी.

  • फर्टिलाइजर प्रोडक्शन में 4.2% की गिरावट, जबकि पिछले महीने इसमें 8.8% की वृद्धि हुई थी.

  • क्रूड ऑयल आउटपुट में 2.8% की गिरावट दर्ज की गई.

  • नैचुरल गैस आउटपुट में 0.4% की ग्रोथ, अप्रैल में इसमें 12.7% की वृद्धि हुई थी.

  • कोयला उत्पादन में 3.5% की ग्रोथ, जो मार्च में 1.6% थी.

  • रिफाइनरी प्रोडक्ट आउटपुट में 4.5% की गिरावट, जिसमें पिछले महीने 0.2% की मामूली वृद्धि देखी गई थी.

Also Read: इन्सॉल्वेंसी कानून में संशोधन पर काम कर रही है सरकार, संसद के अगले सत्र में पेश होगा बिल! क्‍या है उद्देश्‍य?