Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, झारखंड में 2 चरणों में वोटिंग; 23 नवंबर को आएंगे नतीजे

Maharashtra & Jharkhand Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. जबकि झारखंड की कुल 81 सीटों पर मुख्य मुकाबला JMM-कांग्रेस अलायंस और BJP के बीच है.

Photo: Election Commission PC Video Grab

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा. वहीं झारखंड (Jharkhand Assembly Elections 2024) में दो चरण में चुनाव होंगे. पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. दोनों राज्यों में के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जबकि नामांकन भरने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. प्रत्याशी 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

  • झारखंड में पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जबकि 25 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दायर कर सकते हैं. प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. जैसा ऊपर बताया पहले चरण में झारखंड में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा.

  • जबकि दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 29 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन दायर कर सकते हैं. जबकि 1 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला

यहां प्रमुख मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच है. महायुति अलायंस में BJP, शिवसेना (शिंदे गुट), NCP-अजित पवार गुट शामिल हैं. जबकि महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, NCP (शरद पवार गुट) और शिवसेना (UBT) प्रमुख पार्टियां हैं. महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है.

महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं. इनमें 236 सीटें जनरल हैं. जबकि 25 सीटें SC और 29 सीटें ST के लिए रिजर्व हैं. महाराष्ट्र में कुल 9.36 करोड़ वोटर हैं. प्रदेश में में 52,789 जगहों पर कुल 1,00,186 पोलिंग स्टेशंस बनाए जाएंगे.

झारखंड में JMM-कांग्रेस की BJP से होगी कड़ी टक्कर

वहीं झारखंड में 81 सीटें हैं. यहां सत्ताधारी JMM और कांग्रेस के गठबंधन का मुकाबला BJP से है, जो 5 साल बाद सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है.

झारखंड में कुल 81 सीटे हैं. जिनमें से 44 सीटें जनरल, ST की 28 और SC की 9 सीटें हैं. प्रदेश में कुल 2.6 करोड़ वोटर्स हैं. 11.84 लाख मतदाता फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. झारखंड में 100 साल की उम्र से ज्यादा वाले 1,706 वोटर हैं. झारखंड में कुल 20,281 जगहों पर 29,562 पोलिंग स्टेशंस बनाए जाएंगे.

Also Read: Cabinet Decision: कैबिनेट ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को दी मंजूरी, दो चरणों में होगा लागू