Infosys के CEO सलिल पारेख की सैलरी में हुआ 22% का तगड़ा इजाफा, सलाना कमाते हैं 80.6 करोड़ रुपए

CEO Salil Parekh salary increase: पारेख के रेमुनरेशन यानी वेतन में FY2025 के दौरान 2015 योजना में शामिल 3,06,276 और 2019 के 39,141 रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट (RSU) से जुड़े 49.5 करोड़ रुपए शामिल हैं.

Source: Canva

CEO Salil Parekh salary increase: कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार FY 2024-25 में इंफोसिस के CEO सलिल पारेख की सैलरी में 22% की बढ़ोतरी हुई, जिससे उनकी सालाना सैलरी बढ़कर 80.6 करोड़ रुपए हो गई है. पिछले वित्त वर्ष में पारेख को 66.25 करोड़ रुपए का सालाना वेतन मिला था.

FY25 में, कर्मचारियों के एवरेज रेमुनरेशन (MRE) और CEO के रेमुनरेशन का रेश्यो 752 था, जिसमें 3,82,071 रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक्स यूनिट (RSU) शामिल थीं.

Also Read: CDSL के शेयरों में 9% की तेजी; आखिर क्यों भाग रहा है शेयर, महीने भर में 36% भागा

पारेख को मिलती है इतनी सैलरी

पारेख के रेमुनरेशन की बात करें तो इसमें में FY 2025 के दौरान 2015 योजना के तहत 3,06,276 और 2019 योजना के तहत 39,141 रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट (RSU) से जुड़े 49.5 करोड़ रुपए शामिल हैं. वहीं इन्फोसिस के प्रेसिडेंट नंदन एम. नीलेकणी ने फैसला किया है कि वो कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए वो खुद कोई भी रेमुनरेशन नहीं लेंगे.

शेयरधारकों को दिया ये मैसेज

पारेख ने शेयरधारकों को लिखे अपने नोट में कहा, 'एंटरप्राइज सॉल्यूशन, इंजीनियरिंग सर्विस, साइबर सेफ्टी, इन्फ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशन में हमारे एक्सपर्ट ग्राहकों के लिए वैल्यू ऐड कर रहे हैं. हमने अपने ग्राहकों के लिए कॉस्ट को कम करने, ऑटोमेशन के साथ प्रोडक्टिविटी में सुधार लाने पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है. AI, क्लाउड, डेटा, डिजिटल के साथ इंफोसिस दुनिया भर में बड़ी इंडस्ट्रीज के लिए पसंद करे रूप में सामने निकल करा आई है.'

HCL टेक के CEO सी विजयकुमार सबसे आगे

इंफोसिस की कंपटीटर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के CEO के कृतिवासन की सैलरी FY 2025 में 4.6% बढ़ी है. उन्हें इस साल 26.5 करोड़ रुपए मिले. विप्रो के प्रमुख श्रीनिवास पल्लिया को FY 2025 में 10% की बढ़ोतरी मिली, जिससे उन्हें 53.64 करोड़ रुपए मिले. FY 2024 में HCL टेक के CEO सी विजयकुमार को 190% सैलरी ग्रोथ के साथ 84.17 करोड़ रुपये मिले, जिससे वे सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO बन गए हैं.

Also Read: Yes Bank Share: बोर्ड मीटिंग से पहले यस बैंक ने ऐसा क्‍या किया कि 8% तक उछल गए शेयर, निवेशकों में उत्साह क्‍यों?