Photo Credit: Reuters

IPC-CrPC की जगह लागू हुए नए आपराधिक कानून; जानें क्या बदला?

नए आपराधिक कानून

देशभर में आज, 1 जुलाई सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं और ब्रिटिश काल में बनाए कानून खत्‍म हुए.

ये हैं नए कानून

- भारतीय न्याय संहिता (BNS)

- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)

- भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)

Photo Credit: NDTV Profit gfx

क्‍या बदला?

भारतीय दंड संहिता (CrPC) में 484 धाराएं थीं, जबकि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 531 धाराएं हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ऑडियो-वीडियो के जरिए साक्ष्य जुटाने को भी अहमियत दी गई है.

महिलाओं और बच्‍चों के लिए कानून

महिलाओं-बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों को न्‍याय संहिता में कुल 36 धाराओं के तहत रखा गया है. किसी बच्चे को खरीदना और बेचना जघन्य अपराध बनाया गया है. वहीं दहेज हत्या और दहेज प्रताड़ना को धारा 79 और 84 में परिभाषित किया गया है

Photo Credit: Envato

पुरानी जांच और ट्रायल पर नहीं होगा असर

वे मामले जो एक जुलाई से पहले दर्ज हुए हैं, उनकी जांच और ट्रायल पर नए कानून का कोई असर नहीं होगा. एक जुलाई से सारे अपराध नए कानून के तहत दर्ज होंगे.

Go To Homepage