फेस्टिव सीजन के चलते सितंबर में बेहतर रह सकती है ऑटो सेल्स, ग्रामीण बाजार रहे कमजोर

जानकारों का कहना है कि गणेश चतुर्थी के करीब फेस्टिव सीजन में ऑटो कंपनियों की सेल बढ़ी है. उनके मुताबिक, इस दौरान देश के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में डिमांड बढ़ी, जिससे सेल में इजाफा हुआ.

Source: Canva

जानकारों का मानना है कि गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के आसपास फेस्टिव सीजन (Festive Season) में ऑटो कंपनियों की सेल बढ़ी है. उनके मुताबिक, इस दौरान दक्षिण और पश्चिम भारत में डिमांड बढ़ी, जिससे सेल में इजाफा हुआ. हालांकि ग्रामीण बाजारों के शहरी इलाकों से पीछे रहने का अनुमान है.

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सेल बढ़ी

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में वाहनों की बेहतर सप्लाई और इन्वेंटरी बढ़ने से सेल बढ़ी. मारुति सुजकी की सेल सितंबर मे नए लॉन्च हुए मॉडल्स की वजह से बढ़ी है. अन्य कंपनियों की सेल में भी पिछले साल के मुकाबले इजाफा हुआ है.

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, टू-व्हीलर सेगमेंट पर भी फेस्टिव सीजन का असर देखने को मिला है. अच्छे फाइनेंसिंग ऑप्शंस की वजह से एक महीने में इस सेगमेंट की सेल में 12–14% की ग्रोथ होने की उम्मीद है.

बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प की सेल में आ सकती है गिरावट

मोतीलाल ओस्वाल, जेफरीज और डोलट कैपिटल मार्केट का कहना है कि बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प की सेल में गिरावट दिख सकती है या ये पिछले महीने के लेवल पर ही रह सकती है. गिरावट के पीछे वजह ग्रामीण इलाकों में कम सेल रहेगी. इन इलाकों में लोग महंगाई की वजह से कम खरीदारी कर रहे हैं.

सितंबर में मीडियम और हैवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सेल अच्छी रहने की उम्मीद है. हालांकि, ब्रोकरेजेज के मुताबिक लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सेल कमजोर रहेगी.

इस महीने के दौरान देश में ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. मानसून में देरी से खेती और खरीदारी पर असर पड़ा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स कुबोटा इंडिया लिमिटेड की सेल में 13–15% की गिरावट आने की उम्मीद है.

Also Read: अगस्त में 9% बढ़ी ऑटो सेक्टर की रिटेल बिक्री, पैसेंजर व्हीकल ने पकड़ी रफ्तार