JSW MG मोटर आपके लिए 5 लाख रुपये के भीतर EV कार खरीदने का मौका लेकर आया है. दरअसल कार से बैटरी कॉस्ट को अलग कर कंपनी ने कॉमेट EV की शुरुआती कीमत को 5 लाख रुपये से कम में समेट दिया है.
बैटरी-एज-ए-सर्विस (Baas) प्रोग्राम के जरिए JSW MG मोटर कॉमेट और ZS EV इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमतों में बड़ी कमी लाने में कामयाब रही है. JSW MG मोटर, भारत के JSW ग्रुप और चीन की SAIC मोटर कंपनी का ज्वाइंट वेंचर है.
इस प्रोग्राम से कॉमेट की कीमत में 2 लाख रुपये और ZS EV इलेक्ट्रिक की कीमत 4.99 लाख रुपये कम हो गई है.
कारों की रिवाइज्ड कीमतें
• MG कॉमेट BaaS: 4.99 लाख रुपये + बैटरी का किराया @ 2.5 रुपये/km
• MG ZS EV BaaS: 13.99 लाख रुपये + बैटरी का किराया @ 4.5 रुपये/km
इसके अलावा कार की चार्जिंग कॉस्ट ₹1/किमी होगी, जो ग्राहकों को ही देनी होगी. साथ ही ग्राहकों को 3 साल के उपयोग के बाद 60% बायबैक वैल्यू का विकल्प मिलेगा.
JSW MG मोटर ने पहला BaaS प्रोग्राम इस महीने लॉन्च हुई विंडसर EV में दिया था. 9.99 लाख रुपये से शुरू इस कार में बैटरी रेंटल 3.5 रुपये/km थी. वैसे तो ये जितनी कार चले, उस हिसाब से किराया चार्ज करने वाली सर्विस है, लेकिन इसमें यूजर्स को हर महीने 5,250 रुपये मिनिमम चुकाने ही हैं, जो लगभग 1,500 km चलाने का चार्ज है.
कॉमेट बैटरी रेंटल चार्ज
ग्राहक को इस प्रोग्राम में एक महीने में कॉमेट को 1,500 km ड्राइव करने के लिए 2.5 रुपये/km किराया देना होगा और अगर उससे ज्यादा ड्राइव किया जाता है तो किराया 3.5 रुपये/km होगा.
JSW MG मोटर इंडिया के CCO सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि ‘BaaS के साथ, हमने EV कार खरीदने को ज्यादा आसान बनाया है. मुझे विश्वास है कि ये ओनरशिप मॉडल देश में EV को और बढ़ावा देगा’
MG कॉमेट एक टू-डोर अर्बन कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं, हालांकि इसमें जगह थोड़ी कम है. ये कार एक बार चार्ज करने पर 230 km की दूरी तय कर सकती है. वहीं MG ZS EV एक 4.3 मीटर की SUV है, जो भारत के नए EV मार्केट में टाटा Curvv और BYD सील को टक्कर देती है. एक बार चार्ज करने पर इस कार की ड्राइविंग रेंज 461 km है.