Maruti Suzuki FY31 तक करेगी 1.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश

गुरुग्राम, मानेसर, गुजरात में पहले की ही तरह विस्तार जारी रहेगा. 2030-31 तक कैपेक्स पर 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Source: Maruti Suzuki Website

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अनुमान लगाया है कि कंपनी FY31 तक कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) पर 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी इन पैसों से अपनी क्षमता बढ़ाएगी, नए मॉडल्स लॉन्च करेगी साथ ही अपना इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में निवेश करेगी.

कंपनी ने सोमवार को एक प्रेजेंटेशन में इसकी जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि गुरुग्राम, मानेसर, गुजरात में पहले की ही तरह विस्तार जारी रहेगा. 2022-23 में कैपेक्स पर 7,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. 2030-31 तक कैपेक्स पर 1.25 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश होगा.'

कहां होगा फंड्स का इस्तेमाल?

फंड्स का इस्तेमाल बिक्री बढ़ाने पर होगा. कंपनी इसके लिए सर्विस और स्पेयर पार्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाएगी, साथ ही घरेलू बिक्री की क्षमता को दोगुना भी करेगी.

मारुति ने बताया कि प्रोडक्शन लाइन (production line) की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने और एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी निवेश करेगी.

Also Read: July Auto Sales: मारुति सुजुकी की बिक्री 3.2% बढ़ी, बजाज ऑटो की सेल्स में गिरावट

FY31 तक 10-11 नए मॉडल लाएगी कंपनी

मारुति ने कहा कि इस दौरान 10-11 नए मॉडल्स लॉन्च करने का प्लान बना रही है, जिसमें 6 गाड़ियां इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्लीट का हिस्सा बन सकती हैं. EVs और SUVs का प्रोडक्शन, इंटरनल कंबशन इंजन के विकास के काम के लिए एडिशनल आउटले में भी बड़े कैपेक्स की जरूरत पड़ेगी.

कंपनी जापान की पेरेंट कंपनी से सुजुकी मोटर गुजरात (Suzuki Motor Gujarat) का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने इसके बारे में इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन की जानकारी दी.

Also Read: गुजरात प्लांट के अधिग्रहण के लिए पेरेंट कंपनी को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करेगी मारुति सुजुकी

कंपनी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात प्लांट को खरीदने के लिए प्रिफ्रेंशियल आधार पर इक्विटी शेयर तक जारी किए हैं. कंपनी ने कैश पेमेंट और इक्विटी जारी करने पर भी विचार किया, लेकिन छोटे शेयरहोल्डर्स और कंपनी के लिए प्रिफ्रेंशियल शेयर जारी करने को ज्यादा फायदेमंद पाया.

कंपनी ने प्रेजेंटेशन में कहा, 'जब भी जरूरत हुई, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने कैश के जरिए अपनी सभी कैपिटल जरूरतों को पूरा किया. इस कारण कंपनी बहुत मुश्किल परिस्थितियों से निकलने में सक्षम हुई.'

सुजुकी मोटर के मुताबिक, मारुति सुजुकी 12,755 करोड़ रुपये की नेट बुक वैल्यू पर सुजुकी मोटर गुजरात के 1,275.5 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण करेगी.

कंपनी कैश पेमेंट के बजाय, इक्विटी इश्यू कर आने वाले भविष्य में कंपनी के कैश रिजर्व को बचा सकती है, जो आने वाले भविष्य में काम आएगा.

मारुति FY31 तक क्षमता विस्तार पर 45,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी, इससे कंपनी 20 लाख अतिरिक्त गाड़ियों का उत्पादन कर पाएगी.

फिलहाल, सुजुकी मोटर गुजरात को मिलाकर मारुति की सालाना प्रोडक्शन क्षमता 22.5 लाख गाड़ियों की है. इसमें गुजरात प्लांट की 7.5 लाख यूनिट प्रोडक्शन की क्षमता भी शामिल है.