स्विस बैंक में भारतीयों के जमा में आई कमी; 4 साल में 70% घटा डिपॉजिट

2023 के अंत तक बैंक में भारतीयों का 1.04 बिलियन स्विस फ्रैंक (CHF)/9,771 करोड़ रुपये जमा हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

स्विस नेशनल बैंक (Swiss National Bank) में भारतीयों द्वारा जमा किए जाने वाली रकम में बड़ी गिरावट आई है. इसमें लोकल ब्रॉन्च और दूसरे वित्तीय संस्थानों से होने वाला जमा शामिल है.

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा गुरुवार को रिलीज किए गए डेटा के मुताबिक बीते चार साल में स्विस बैंक में भारतीयों के धन में 70% की गिरावट आई है. 2023 के अंत तक बैंक में भारतीयों का 1.04 बिलियन स्विस फ्रैंक (CHF)/9,771 करोड़ रुपये जमा हैं.

बता दें 2021 में स्विस बैंक में भारतीयों का लगभग 3.83 बिलियन स्विस फ्रैंक जमा थे. ये 14 साल का रिकॉर्ड हाई था. इसकी बड़ी वजह बॉन्ड्स, सिक्योरिटीज और दूसरे फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट्स में लगाए जाने वाले फंड्स में आई कमी थी.

स्विस नेशनल बैंक में भारतीयों के धन से जुड़े आंकड़े, काले धन के आरोपों में उल्लेखित आंकड़ों से काफी कम हैं. मतलब दोनों में कोई संबंध नहीं है. ऊपर से ये आंकड़े उन फंड्स की जानकारी भी शामिल नहीं करते हैं, जो किन्हीं भारतीयों, NRIs और दूसरे लोगों द्वारा स्विस बैंक में किसी तीसरे देश की एंटिटी के नाम से जमा किए हैं.

भारतीयों के जमा पैसे का हिसाब-किताब

भारतीयों का स्विस नेशनल बैंक में कुल 1,039.8 मिलियन स्विस फ्रैंक (CHF) धन जमा है. इसमें 310 मिलियन CHF कस्टमर डिपॉजिट्स, दूसरें बैंकों का 427 मिलियन CHF, ट्रस्ट के 10 मिलियन CHF जमा है. जबकि बॉन्ड्स, सिक्योरिटीज और दूसरे वित्तीय इंस्ट्रूमेंट्स में 302 मिलियन CHF जमा हैं.

2006 में थी रिकॉर्ड होल्डिंग

2006 में भारतीयों लोगों और संस्थानों के स्विस बैंक में रिकॉर्ड 6.5 बिलियन CHF जमा थे. इसके बाद से कुछ सालों को छोड़कर साल-दर-साल गिरावट आती गई. सिर्फ 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 में इसमें इजाफा हुआ है.

बता दें स्विस बैंकों में कालेधन का मुद्दा भारतीय राजनीति में एक बड़ा मुद्दा रहा है. लेकिन स्विस अधिकारियों का हमेशा कहना रहा है कि स्विस बैंक में मौजूद धन को ब्लैक मनी नहीं मानना चाहिए और स्विट्जरलैंड ट्रैक्स फ्रॉड और चोरी के खिलाफ भारत को सपोर्ट करता है.

Also Read: भारत को मिली स्विस बैंक अकाउंट्स डिटेल की चौथी लिस्ट, IT डिपार्टमेंट की होगी निगरानी

जरूर पढ़ें
1 TCS को भरना होगा 194 मिलियन डॉलर का जुर्माना, अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका
2 World Bank ने FY25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा
3 RBI ने इंग्लैंड से वापस मंगवाया 100 टन सोना, विदेश में रखती है सरकार रिजर्व का 50% गोल्ड