RBI ने इंग्लैंड से वापस मंगवाया 100 टन सोना, विदेश में रखती है सरकार रिजर्व का 50% गोल्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, 'आने वाले दिनों में 100 टन सोना और भारत बुलवाया जा सकता है. इससे गोल्ड स्टोरेज में लगने वाली लागत कम होगी.

फाइल फोटो

RBI ने इंग्लैंड में मौजूद भारत के गोल्ड रिजर्व में से 100 टन सोना वापस बुलवा लिया है. दरअसल RBI अपने गोल्ड रिजर्व में से आधे से ज्यादा को बैंक ऑफ इंग्लैंड और 'बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट' की सेफ कस्टडी में रखता है. जबकि एक तिहाई को देश में स्टोर किया जाता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस कदम से स्टोरेज में लगने वाली लागत कम होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में 100 टन सोना और भारत बुलवाया जा सकता है.

इकोनॉमिस्ट संजीव सान्याल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब भारत अपना ज्यादातर सोना अपने खुद के भंडार में रखेगा.'

उन्होंने लिखा, 'जब कोई नहीं देख रहा था तब RBI ने ब्रिटेन से अपने गोल्ड रिजर्व का 100 टन सोना वापस बुलवा लिया. ज्यादातर देश बैंक ऑफ इंग्लैंड या कुछ ऐसी ही जगहों पर अपने गोल्ड को वॉल्ट्स (तिजोरियों) में रखते हैं, जिसके लिए वे एक फीस भी चुकाते हैं. अब भारत अपना ज्यादातर सोना अपने भंडार में रखेगा. हम अब 1991 से काफी दूर आ चुके हैं, जब हमें एक संकट के बीच रातों-रात अपना सोना बाहर भेजना पड़ा था.'

26 अप्रैल तक RBI के पास करीब 827.7 टन सोना था, जिसमें से 413.8 टन सोना विदेश में रखा है.

1991 में भारत सरकार ने रातों-रात बाहर भेजा था सोना

1991 में 'बैलेंस ऑफ पेमेंट' संकट के समाधान के लिए चंद्रशेखर सरकार ने गोल्ड रिजर्व को गिरवी रखा था. 4 जुलाई से 18 जुलाई के बीच 1991 में RBI ने 46.91 टन गोल्ड को बैंक ऑफ इंग्लैड और बैंक ऑफ जापान के पास गिरवी रखा था. इसके बदले में 400 मिलियन डॉलर का कर्ज लिया गया था.

Also Read: गोल्ड लोन पर RBI का एक्शन NBFCs के लिए निकट भविष्य में अस्थिरता बढ़ा सकता है: फिच

जरूर पढ़ें
1 स्विस बैंक में भारतीयों के जमा में आई कमी; 4 साल में 70% घटा डिपॉजिट
2 World Bank ने FY25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा
3 RBI Monetary Policy: लगातार 8वीं बार भी नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
4 RBI ने केवल 4 महीने में फॉरेक्स रिजर्व में 24 टन सोना बढ़ाया