RBI Monetary Policy: लगातार 8वीं बार भी नहीं बदलीं ब्याज दरें, रेपो रेट 6.5% पर बरकरार

RBI ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) रेट को 6.25% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट को भी 6.75% पर बरकरार रखा है.

Source: Reuters

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा है. मतलब ये कि आपको अपने होम लोन, कार लोन समेत बाकी सभी तरह के लोन की EMI में कोई राहत नहीं मिली है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि 5, 6 और 7 जून के दौरान हुई मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में कमिटी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करने पर अपनी सहमति जताई है.

RBI ने अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया

RBI ने स्टैंडिंग डिपॉजिट फैसिलिटी (SDF) रेट को 6.25% और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट और बैंक रेट को भी 6.75% पर बरकरार रखा है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि कमिटी के 6 सदस्यों में से 4 ने पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं करने पर अपनी सहमति जताई है. MPC ने विद्ड्रॉल ऑफ एकोमोडेशन के पक्ष में 4-2 से वोट किया है, यानी रिजर्व बैंक ने अपने रुख में भी कोई बदलाव नहीं किया है.

GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया 

रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि NSO के प्रॉविजनल अनुमान के मुताबिक FY24 के लिए भारत की रियल GDP ग्रोथ 8.2% रहेगी. FY25 के दौरान, घरेलू आर्थिक गतिविधि ने लचीलापन बनाए रखा है. PMI मैन्युफैक्चरिंग मजबूत बना हुआ है, मई में PMI सर्विसेज 60.2 पर मजबूत रहीं हैं. शहरी क्षेत्रों में लगातार खर्च बढ़ने के साथ निजी खपत में सुधार हो रहा है.

शक्तिकांता दास ने बताया कि FY25 Q1 में GDP ग्रोथ का अनुमान 7.3% है. जबकि Q2 में 7.2%, Q3 में 7.3% और Q4 at 7.2% है. जबकि पूरी साल के GDP अनुमान 7.2% किया है.गवर्नर ने कहा कि हमने् GDP ग्रोथ का अनुमान पिछली बार के 7% से बढ़ाकर 7.2% किया है.

महंगाई काबू में, CPI अनुमान 4.5% पर बरकरार  

महंगाई के मोर्चे पर शक्तिकांता दास ने कहा कि CPI महंगाई में नरमी आई है. लेकिन खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सब्जियों की कीमतें गर्मी में बढ़ी हैं, ईंधन में डिफ्लेशनरी ट्रेंड देखने को मिला है क्योंकि LPG के दाम घटे हैं. सर्विसेज की महंगाई दर अपने ऐतिहासिक ढलान पर हैं साथ ही गुड्स इंफ्लेशन भी दायरे में है. रबी में सब्जियों और दालों की आवक पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है.

शक्तिकांता दास ने कहा कि FY25 के लिए CPI महंगाई दर 4.5% पर रहने का अनुमान है. जबकि Q1 में ये 4.9%, Q2 में 3.8%, Q3 में 4.6% और Q4 में 4.5% रहने का अनुमान है. रिजर्व बैंक गवर्नर ने महंगाई के लक्ष्य में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार भी उन्होंने FY25 के लिए महंगाई दर का लक्ष्य 4.5% ही रखा था.

FEMA नियमों में होगा बदलाव 

रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि RBI ने वस्तुओं और सेवाओं के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े FEMA दिशानिर्देशों को तर्कसंगत बनाने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए ड्राफ्ट गाइडलाइंस जल्द ही जारी की जाएंगी. शक्तिकांता दास ने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड में तेजी से बदलती चीजों को देखते हुए FEMA के नियमों को बदलना होगा. उन्होंने कहा कि FEMA के नियमों में बदलाव से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा. इससे ऑथराइज्ड डीलर बैंकों को ज्यादा ऑपरेशनल लचीलापन मिलेगा.

बल्क डिपॉजिटी की लिमिट 3 करोड़ 

शक्तिकांता दास ने कहा कि 'बल्क डिपॉजिट' की परिभाषा को बदलने का प्रस्ताव दिया गया है. बल्क डिपॉजिट की लिमिट को 3 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा किया जाएगा. याननी जो भी डिपॉजिट 3 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा का है, उसे बल्क डिपॉजिट माना जाएगा. नए बल्क डिपॉजिट नियम बैंकों स्मॉल फाइनेंस बैंकों पर लागू होंगे.

जरूर पढ़ें
1 World Bank ने FY25 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा
2 RBI ने इंग्लैंड से वापस मंगवाया 100 टन सोना, विदेश में रखती है सरकार रिजर्व का 50% गोल्ड
3 मुंबई रियल एस्टेट की बदलती तस्वीर, नए इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से शहर रहने के लिए बनेगा और बेहतर