Windfall Tax: केंद्र ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्‍स बढ़ाया, डीजल और ATF पर टैक्‍स में कटौती

केंद्र सरकार ने पहली बार जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्‍स लगाया था.

Source: Canva

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात (Export) पर विंडफॉल टैक्‍स (Windfall Tax) में बढ़ोतरी की है. साथ ही डीजल और एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर टैक्‍स को कम कर दिया है. सरकारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कच्‍चे तेल के एक्‍सपोर्ट पर विंडफॉल टैक्‍स को 1,300 रुपये/टन से बढ़ाकर 2,300 रुपये/टन कर दिया गया है.

वहीं डीजल पर 0.5 रुपये/‍लीटर और ATF पर 1 रुपये/लीटर का टैक्‍स हटा दिया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विंडफॉल टैक्‍स की नई दरें 2 जनवरी मंगलवार से ही प्रभावी हो गई हैं.

जुलाई 2022 में पहली बार प्रावधान

केंद्र सरकार ने पहली बार जुलाई 2022 में विंडफॉल टैक्‍स लगाया था और ऐसा कर भारत उन देशों में शामिल हो गया, जो ऊर्जा कंपनियों के अप्रत्‍याशित मुनाफे (Supernormal Profit) पर टैक्‍स लगाते हैं.

क्‍यों लगाया जाता है विंडफॉल टैक्‍स?

सरकार द्वारा अप्रत्याशित और औसत से ज्यादा लाभ कमाने वाली ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर लगाए गए अतिरिक्त टैक्स को विंडफॉल टैक्स कहा जाता है.

विंडफॉल टैक्स ऐसी कंपनियों या इंडस्ट्री पर लगाया जाता है जिन्हें किसी खास तरह के हालात से तत्काल काफी फायदा होता है.

इसे ऐसे समझा जा सकता है कि जब सरकार किसी इंडस्‍ट्री के रेवेन्‍यू में अचानक/अप्रत्‍याशित बढ़ाेतरी देखती है, तो वो प्रॉफिट का कुछ हिस्सा अपने हिस्से में रखती है. यही विंडफॉल टैक्‍स होता है.

Also Read: Income Tax Return: IT रिटर्न में इन 5 तरह की इनकम बताना है जरूरी! भूले तो आ सकता है नोटिस