अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ की महत्वपूर्ण भूमिका

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) की संयुक्त सचिव कल्पना अवस्थी ने कहा है कि भारतीय उद्योगों के साथ बड़े स्तर पर वैश्विक अनुबंधों के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो

भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) की संयुक्त सचिव कल्पना अवस्थी ने कहा है कि भारतीय उद्योगों के साथ बड़े स्तर पर वैश्विक अनुबंधों के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में ‘मेक इन इंडिया’ महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

फरवरी में ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह
बुधवार को यहां ‘मेक इन इंडिया’ पर रोड शो को सम्बोधित करते हुए अवस्थी ने कहा कि डीआईपीपी द्वारा उद्योग मंडल सीआईआई के साथ मिलकर मुंबई में 13 से 18 फरवरी तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह के दौरान भारत के फोकस क्षेत्रों में डिजाइन, इनोवेशन एवं टिकाऊपन क्षमताओं का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें एशिया बिजनेस फोरम, क्षेत्रीय संगोष्ठियां, बी2बी, जी2जी एवं जी2बी बैठकें शामिल हैं।

राजस्थान में निवेश बढ़ाने के प्रयास
ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के आयुक्त (निवेश एवं एनआरआई), डॉ समित शर्मा ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को सफल बनाने में राजस्थान अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान में निर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य द्वारा अनेक कदम उठाए गए हैं। इनमें निवेश के लिए बनाई गई अनुकूल नीतियां जैसे - राजस्थान निवेश संवर्धन योजना (आरआईपीएस), एमएसएमई नीति, पर्यटन इकाई नीति, सौर नीति, कृषि प्रसंस्करण नीति आदि शामिल हैं।

लेखक Reported by Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 6,669 करोड़ रुपये की बिकवाली, RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के BoB वर्ल्ड ऐप से हटाया बैन
2 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
3 RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल ऐप BoB वर्ल्‍ड से हटाया प्रतिबंध, अब जुड़ सकेंगे नए ग्राहक; जानिए पूरा मामला